{"_id":"62f271d2f911e43be41b84ba","slug":"filmy-wrap-khesari-lal-song-viral-sushmita-sen-s-party-with-rohman-shawl-read-10-news-of-entertainment-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Filmy Wrap: बिहार में खेसारी का गाना वायरल और रोहमन संग सुष्मिता की पार्टी, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Filmy Wrap: बिहार में खेसारी का गाना वायरल और रोहमन संग सुष्मिता की पार्टी, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 09 Aug 2022 08:11 PM IST
विज्ञापन
1 of 11
फिल्मी रैप
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
सिनेप्रेमियों की नजर हमेशा सिनेमाजगत में होने वाली हलचल पर रहती है। मनोरंजन से जुड़ी 10 बड़ी खबरों में हम आपको दिनभर फिल्मी जगत की खबरों के बारे में बताते रहते हैं। महेश बाबू को पैन इंडिया स्टार बनाने जा रहे हैं एसएस राजामौली और बिहार में सरकार गिरते ही खेसारी लाल का गाना वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आज की बड़ी खबरें क्या हैं।
Trending Videos
2 of 11
टाइगर 3
- फोटो : सोशल मीडिया
सलमान खान का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में लिया जाता है। वह हर ईद पर अपनी कोई न कोई फिल्म रिलीज करते रहते हैं, हालांकि इस ईद पर उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। लेकिन अगली ईद फैंस के लिए खाली नहीं जाएगी। ईद 2023 में सलमान खान अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। दबंग खान की फिल्म 'टाइगर 3' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हालांकि कुछ दिन पहले मेकर्स ने 'टाइगर 3' का एक टीजर वीडियो भी साझा किया था, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ की झलक देखने को मिली थी।
अभिनेत्री विद्या बालन बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वह 'द डर्टी पिक्चर', 'पा', 'भूल भुलैया', 'बेगम जान' जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। मगर, वह इस बात से निराश हैं कि इंडस्ट्री में महिला केंद्रित फिल्में नहीं बनती हैं और जो फिल्में बनती हैं, उनमें एक्ट्रेस को क्रेडिट नहीं दिया जाता है। हाल ही में विद्या बालन ने 'ओ वुमनिया! 2022' पर बात की और इस दौरान उन्होने कहा कि बॉलीवुड में प्रोड्यूसर्स महिला केंद्रित फिल्में बनाने से डरते हैं।
ललित मोदी ने जब से सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते का खुलासा किया है, तब से दोनों का चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी मां शुभ्रा सेन का जन्मदिन मनाया है। इस दौरान अभिनेत्री ने जमकर पार्टी भी की है। सुष्मिता की इस पार्टी में ललित मोदी तो नहीं लेकिन अभिनेत्री के पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल जरूर नजर आए। पार्टी करते हुए अभिनेत्री लाइव आई थीं और उन्होंने फैंस को मां के जन्मदिन के लिए शुक्रिया कहा। इस दौरान सुष्मिता सेन के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड भी नजर आए।
खेसारी लाल यादव-लालू प्रसाद यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
बिहार में इस समय बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश की पार्टी जदयू जल्द ही महागठबंधन का हिस्सा बन सकती है। बिहार में चल रही इस राजनीतिक हलचल के बीच सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल गाने के बोल ही कुछ ऐसे हैं कि देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।