सब्सक्राइब करें

Friday Box Office: 'लवयापा' पर भारी हिमेश की 'बैडएस रवि कुमार', 'स्काई फोर्स' सहित बाकी फिल्मों का रहा ऐसा हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 08 Feb 2025 11:10 AM IST
सार

Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगी हैं। मोहब्बत का महीना फरवरी चल रहा है। जुनैद खान और खुशी कपूर की लव स्टोरी फिल्म 'लवयापा' भी लग चुकी है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा...

विज्ञापन
Friday Box Office Report: Loveyapa Badass Ravi kumar deva sky force daaku maharaaj Vidaamuyarchi Collection
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - फोटो : सोशल मीडिया

कथित प्रेम के महीने फरवरी में पड़ने वाले वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत कल 07 फरवरी से हो गई। इस मौके पर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हुई। इसके अलावा हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' भी मुकाबले में उतरी। दूसरी तरफ अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और शाहिद कपूर की 'देवा' पहले से थिएटर्स में सजी हैं। जानते हैं शुक्रवार को किस फिल्म का कैसा हाल रहा... 

Trending Videos
Friday Box Office Report: Loveyapa Badass Ravi kumar deva sky force daaku maharaaj Vidaamuyarchi Collection
'लवयापा' - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

पहले दिन ही लड़खड़ाई 'लवयापा'
जुनैद खान और खुशी कपूर दोनों ही ओटीटी के जरिए एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। बीते वर्ष 'महाराज' के लिए जुनैद की खूब तारीफ हुई। वहीं खुशी कपूर 'द आर्चीज' में नजर आ चुकी हैं। इस साल बड़े परदे पर फिल्म 'लवयापा' से दोनों दर्शकों के बीच पहुंचे। मगर, फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चढ़ पाया। पहले दिन का कारोबार तो कुछ यही इशारे कर रहा है। ओपनिंग डे पर जुनैद और खुशी की फिल्मने 1.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये बजट में बनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Friday Box Office Report: Loveyapa Badass Ravi kumar deva sky force daaku maharaaj Vidaamuyarchi Collection
बैडएस रवि कुमार - फोटो : यूट्यूब

'बैडएस रवि कुमार' की अच्छी शुरुआत
हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' भी शुक्रवार 07 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को करीब 20 करोड़ रुपये बजट के साथ बनाया गया है। पहले दिन इस फिल्म ने अपने बजट को देखते हुए ठीक-ठाक कमाई की है। वहीं, जुनैद की फिल्म 'लवयापा' से तो कई कदम आगे रही। फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Friday Box Office Report: Loveyapa Badass Ravi kumar deva sky force daaku maharaaj Vidaamuyarchi Collection
विदामुयार्ची - फोटो : यूट्यूब

विदामुयार्ची 
साउथ सुपरस्टार अजित की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विदामुयार्ची' आखिरकार 6 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की। इस फिल्म में अजित के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं। गुरुवार को पहले दिन विदामुयार्ची ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 8.75  करोड़ रुपये कमाए। कल शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। टोटल कमाई 35.9 करोड़ रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। 

विज्ञापन
Friday Box Office Report: Loveyapa Badass Ravi kumar deva sky force daaku maharaaj Vidaamuyarchi Collection
फिल्म 'स्काईफोर्स' - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

'स्काई फोर्स'
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'स्काई' ने सिनेमाघरों में शानदार 15 दिन पूरे कर लिए हैं। 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा इसने तेजी से पार किया। फिल्म की कमाई अब भी अच्छी हो रही है, मगर 150 करोड़ तक जाने में यह छोटे-छोटे कदम भर रही है। फिल्म ने कल शुक्रवार को 85 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ इसका नेट कलेक्शन 125.80 करोड़ रुपये हो गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed