जब से फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर आया है, हिंदी सिनेमा में हर तरफ उथल पुथल है। इस फिल्म के सामने रिलीज हो रही एक और फिल्म ‘सैम बहादुर’ के भविष्य को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। चर्चा ये भी है कि ‘एनिमल’ बनाने वालों के अनुरोध पर ही निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ अगले साल तक खिसकी है। दिलचस्प ये भी है कि इस फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘सैम बहादुर’ में टाइटल रोल कर रहे विक्की कौशल की पत्नी भी हैं। विक्की कौशल की बड़े परदे पर जो ब्रांड वैल्यू है, उसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि उनकी फिल्म ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर के साथ बन रही ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ बंद हो चुकी है और उनकी एक और बायोपिक ‘ध्यानचंद’ भी अब तक अटकी हुई है। आइए जानते हैं, उन बेहद चर्चित फिल्मों के बारे में जो अपने अनाउंसमेंट के बाद फिर आगे नहीं बढ़ सकीं...
Sam Bahadur: सैम बहादुर की कामयाबी पर टिका इस फिल्म का भविष्य, एलान के बाद बंद हुईं ये बेहद चर्चित फिल्में
ध्यानचंद की बायोपिक
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की बायोपिक की शूटिंग पिछले साल ही शुरू होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग अभी तक नहीं शुरू हो पाई है। इस फिल्म में पहले ईशान खट्टर काम करने वाले थे। इस फिल्म के लिए ईशान खट्टर ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। बाद में इस फिल्म से विक्की कौशल का नाम जुड़ा, लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई उपडेट नहीं है। फिल्म का निर्माण ‘सैम बहादुर’ के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ही करने वाले हैं। निर्देशक अभिषेक कपूर को बताते हैं कि ‘सैम बहादुर’ के बॉक्स ऑफिस नतीजों का इंतजार है, इसके बाद ही वह विक्की कौशल के साथ वाली इस फिल्म पर बात आगे बढ़ाएंगे।
द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा
फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद निर्देशक आदित्य धर विक्की कौशल को लेकर 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' बनाना चाह रहे थे। लेकिन फिल्म की घोषणा के बाद अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि इस फिल्म को लेकर आदित्य धर की बातचीत रॉनी स्क्रूवाला हुई थी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को कारोबारी लिहाज से उचित नहीं माना तो आदित्य धर ने जियो स्टूडियो के बात की लेकिन वहां भी बात विक्की कौशल को लेकर अटक गई। मुंबई फिल्म जगत में इस तरह की बातों से एक आम धारणा ये भी बनने लगी है कि विक्की कौशल बड़े परदे के लिए दर्शकों को खींच लाने में अधिकतर नाकाम ही रहते हैं।
स्क्रू ढीला
विक्की कौशल जैसा ही हाल कुछ कुछ अभिनेता टाइगर श्रॉफ का है जितनी उनकी हाइप सोशल मीडिया पर बनाई जाती है, वह बॉक्स ऑफिस पर हर बार फेल हो जाती है। बताते हैं कि अपनी पिछली फिल्म ‘गणपत’ के बाद से टाइगर लंबे समय तक अवसाद में रहे औऱ इसी के चलते उन्होंने अब बहुत ज्यादा पार्टियों में भी दिखना बंद कर दिया है। टाइगर श्रॉफ की ब्रांड वैल्यू का हाल ये है कि करण जौहर जैसे निर्माता ने उन्हें लेकर फिल्म 'स्क्रू ढीला' की घोषणा तो की लेकिन इसे शुरू करने से पहले ही इस पर ताला लगा दिया।
बेधड़क
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को भी करण जौहर फिल्म 'बेधड़क' से लांच करने वाले थे। चर्चाएं यही हैं कि न करण जौहर ने यह फिल्म भी बंद कर दी है। हालांकि, इस बारे में चर्चा चलने पर करण की कंपनी का कहना यही रहा है कि ये फिल्म बस आगे खिसकाई गई है और बंद नहीं हुई है। लेकिन, धर्मा प्रोडक्शंस के भीतर की खबर रखने वालों की मानें तो ये फिल्म कंपनी की प्राथमिकता सूची से बाहर हो चुकी है।