सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू हो गई है। उस वक्त न सिर्फ फिल्म बल्कि इसके गाने भी सुपरडुपर हिट हुए थे। सेट से सामने आई तस्वीरों में सनी और अमीषा गदर-1 जैसी लुक में ही दिख रहे हैं। इसका पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में फैंस को जानकारी दी है। फिल्म में सकीना का किरदार निभाने वालीं अमीषा लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं।
Gadar 2: 20 साल में इतनी बदल गई 'सकीना', इन्हें वापस लाने पाकिस्तान चले गए थे 'तारा सिंह'
अमीषा शायद पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अपनी पहली दो फिल्मों से वो स्टारडम मिला जो कई अभिनेत्रियों को अपने पूरे करियर में नसीब नहीं होता है। आज हम आपको अमीषा के बदलते हुए लुक और करियर के बारे में बताएंगे। अमीषा पटेल ने 18 साल के करियर में 40 से अधिक फिल्में की हैं। लेकिन इसके बावजूद, अमीषा के करियर का ग्राफ कई सालों तक ऊपर नहीं रहा है।
गदर ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए। 12 घंटे ऑडिशन लेने के बाद अमीषा को ‘गदर- एक प्रेम कथा’ की लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल किया गया था। हालांकि साल 2002 के बाद अमीषा का करियर ग्राफ लगातार गिरता ही गया। फिल्मों में सादे अंदाज में नजर आने वालीं अमीषा असल जिंदगी में काफी बोल्ड रही हैं।
आजकल वह कई स्कूलों के वार्षिकोत्सव, खेलों के पुरस्कार वितरण समारोहों और कभी बिग बॉस में दिखाई देती हैं। इतना ही नहीं, अमीषा को फिल्म पाने और लाइमलाइट में रहने के लिए बोल्ड फोटोशूट का सहारा तक लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अमीषा कई बार धोखाधड़ी के मामले में भी फंस चुकी हैं।
अमीषा पटेल ने गदर 2 के सेट से जो फोटो शेयर की है, उसमें वह पीले रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। अमीषा पटेल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गदर 2, मुहूर्त शॉट। इस मौके पर आर्मी के जनरल भी मौजूद रहे जो हम सभी के लिए काफी शानदार एक्स्पीरियंस रहा।
GADAR 2 🙏🏻🙏🏻❤️❤️👍🏻👍🏻👍🏻muhurat shot 🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻❤️the General was kind enough to grace the occasion @surrender.singh1974@rohit_jaykay pic.twitter.com/0vzmD4Sxdn