{"_id":"630879fa165b254dba02a6b0","slug":"ganesh-chaturthi-2022-television-stars-like-deepshikha-pankhuri-sayali-to-welcome-ganpati-bappa-at-their-home","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ganesh Chaturthi 2022: इस बार धूमधाम से आएंगे गणपति बाप्पा, दीपशिखा, पंखुड़ी, सायली के घर जोरदार तैयारियां","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ganesh Chaturthi 2022: इस बार धूमधाम से आएंगे गणपति बाप्पा, दीपशिखा, पंखुड़ी, सायली के घर जोरदार तैयारियां
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: पलक शुक्ला
Updated Fri, 26 Aug 2022 01:26 PM IST
महाराष्ट्र में गणपति आराधना का अपना अलग ही महत्व रहा है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इसे हिंदू एकता के तौर पर सार्वजनिक उत्सव के रूप में मनाने की शुरुआत की और तब से ही ये परिपाटी लगातार चली आ रही है। हर साल गणेश चतुर्थी के दिन शुरू होने वाला ये उत्सव लगातार 10 दिन तक पूरे महाराष्ट्र में मनाया जाता है और अब इसका प्रभाव देश के तमाम दूसरे हिस्सों में भी खूब देखने को मिलता है। दिन रात अपने धारावाहिकों में व्यस्त रहने वाले टीवी कलाकार भी इस बार गणेश उत्सव मनाने की पूरी तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कि कैसी तैयारी है इन कलाकारों की...
Trending Videos
2 of 5
गणपति के साथ दीपशिखा नागपाल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल इस बार अपनी गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर बताती हैं, ‘यह बीसवां साल है जब बाप्पा मेरे घर पधारेंगे। उस वक्त मेरी बेटी दो साल की थी और तब मेरा पहला घर हुआ करता था तो मेरे घर बाप्पा का आगमन डेढ़ दिन के लिए हुआ करता था लेकिन अब मुझे पांच दिन उनकी सेवा करने का मौका मिलता है क्योंकि मेरे बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं। बाप्पा को बिठाने की कोई ख़ास मन्नत नहीं थी चूंकि मैं गणेश और शिव जी भक्त हूँ। इसी प्रकार औरों की तरह बाप्पा ने भी मुझे यह सौभाग्य दिया कि मेरे घर उनका आगमन हो।बाप्पा के आने से मेरे घर में एक अलग ही माहौल होता है, एक अलग सी पॉज़िटिव एनर्जी घर में होती है, मेरे बच्चे बहुत खुश होते हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
दीपशिखा नागपाल
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दीपशिखा बताती हैं, ‘इस साल मेरी बेटी ने बाप्पा को घर लाने के लिए होने वाली पूरी तैयारी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। मैं 'ना उम्र की सीमा हो' शो की शूटिंग को लेकर को लेकर बहुत सहज हूं। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूँ कि मेरे बच्चों को बाप्पा में आस्था है और वे पूजा से लेकर हर चीज बहुत बेहतरीन तरीके से करते हैं। मुझे आज भी याद है जब लॉकडाउन के समय हम परेशान थे कि बाप्पा को कहां से लेकर आएंगे पर मुझे बाप्पा पर पूरा भरोसा था कि वे अपना जुगाड़ खुद कर लेते हैं। ऐसे में मेरे मेकअप आर्टिस्ट का फोन आया कि उन्होंने खुद मिट्टी के बाप्पा बनाए हैं फिर क्या था बाप्पा आ गए।’
4 of 5
पंखुड़ी अवस्थी रोडे अपने पति के साथ
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
धारावाहिक 'गुड़ से मीठा इश्क' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी रोडे गणेशोत्सव की तैयारियों बारे में बताती हैं, ‘गणेशोत्सव की पहली झलक मुझे अपने पति गौतम रोडे के साथ उनके घर पर देखने को मिली तब मैंने खुद वहां बाप्पा की उनके परिवार के साथ पूजा अर्चना की। फिर गौतम के साथ शादी के बाद मैं बाप्पा को अपने घर पर लाने लगी। इस उत्सव की अपनी ही अलग महत्ता है, जब बाप्पा आपके घर आते हैं और आप उनकी दिन-रात सेवा करते हो। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव को एक अलग ही उत्साह से मनाया जाता है। बाप्पा जब अपने घर पर आते हैं, उनसे एक अलग ही जुड़ाव होता है। उनकी विदाई के दौरान आंखें भर जाती हैं। गौतम के घर बाप्पा के आगमन का यह तेरहवां साल है और हम लोग बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।’
विज्ञापन
5 of 5
किंशुक वैद्य, अभिनेत्री सायली सालुंखे
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
धारावाहिक 'बहुत प्यार करते हैं' में मुख्य किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सायली सालुंखे अपनी गणेशोत्सव की तैयारियों बारे में कहती हैं, ‘हमारे यहाँ गणपति को गणेश उत्सव में घर लाने की बहुत पुरानी प्रथा रही है। हर साल बाप्पा को मेरे पापा घर लाते हैं पर इस बार मैं खुद अपने बाप्पा को घर लेकर आने वाली हूं। अगर तैयारियों की बात करूं तो ज्यादातर लोग मार्केट से रेडीमेड डेकोरेशन लेकर आते हैं जबकि मेरी मम्मी इस बात का ख़ास ख्याल रखती हैं कि हम डेकोरेशन सब एकसाथ मिलकर घर पर बनाए जो मेरा सबसे फेवरेट पार्ट है। हम लोग बप्पा का प्रसाद एक साथ मिलकर बनाते हैं, साथ मिलकर दो बार आरती करते हैं। मुझे गणेशोत्सव से बहुत प्यार है और मेरे घर पर लगभग 15 दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो गईं।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।