सब्सक्राइब करें

Ganesh Chaturthi 2022: इस बार धूमधाम से आएंगे गणपति बाप्पा, दीपशिखा, पंखुड़ी, सायली के घर जोरदार तैयारियां

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 26 Aug 2022 01:26 PM IST
विज्ञापन
Ganesh Chaturthi 2022 television stars like Deepshikha Pankhuri Sayali to welcome Ganpati Bappa at their home
दीपशिखा नागपाल, सायली सालुंखे, पंखुड़ी अवस्थी रोडे - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

महाराष्ट्र में गणपति आराधना का अपना अलग ही महत्व रहा है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इसे हिंदू एकता के तौर पर सार्वजनिक उत्सव के रूप में मनाने की शुरुआत की और तब से ही ये परिपाटी लगातार चली आ रही है। हर साल गणेश चतुर्थी के दिन शुरू होने वाला ये उत्सव लगातार 10 दिन तक पूरे महाराष्ट्र में मनाया जाता है और अब इसका प्रभाव देश के तमाम दूसरे हिस्सों में भी खूब देखने को मिलता है। दिन रात अपने धारावाहिकों में व्यस्त रहने वाले टीवी कलाकार भी इस बार गणेश उत्सव मनाने की पूरी तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कि कैसी तैयारी है इन कलाकारों की...

loader
Trending Videos
Ganesh Chaturthi 2022 television stars like Deepshikha Pankhuri Sayali to welcome Ganpati Bappa at their home
गणपति के साथ दीपशिखा नागपाल - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल इस बार अपनी गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर बताती हैं, ‘यह बीसवां साल है जब बाप्पा मेरे घर पधारेंगे। उस वक्त मेरी बेटी दो साल की थी और तब मेरा पहला घर हुआ करता था तो मेरे घर बाप्पा का आगमन डेढ़ दिन के लिए हुआ करता था लेकिन अब मुझे पांच दिन उनकी सेवा करने का मौका मिलता है क्योंकि मेरे बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं। बाप्पा को बिठाने की कोई ख़ास मन्नत नहीं थी चूंकि मैं गणेश और शिव जी भक्त हूँ। इसी प्रकार औरों की तरह बाप्पा ने भी मुझे यह सौभाग्य दिया कि मेरे घर उनका आगमन हो।बाप्पा के आने से मेरे घर में एक अलग ही माहौल होता है, एक अलग सी पॉज़िटिव एनर्जी घर में होती है, मेरे बच्चे बहुत खुश होते हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन
Ganesh Chaturthi 2022 television stars like Deepshikha Pankhuri Sayali to welcome Ganpati Bappa at their home
दीपशिखा नागपाल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

दीपशिखा बताती हैं, ‘इस साल मेरी बेटी ने बाप्पा को घर लाने के लिए होने वाली पूरी तैयारी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। मैं 'ना उम्र की सीमा हो' शो की शूटिंग को लेकर को लेकर बहुत सहज हूं। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूँ कि मेरे बच्चों को बाप्पा में आस्था है और वे पूजा से लेकर हर चीज बहुत बेहतरीन तरीके से करते हैं। मुझे आज भी याद है जब लॉकडाउन के समय हम परेशान थे कि बाप्पा को कहां से लेकर आएंगे पर मुझे बाप्पा पर पूरा भरोसा था कि वे अपना जुगाड़ खुद कर लेते हैं। ऐसे में मेरे मेकअप आर्टिस्ट का फोन आया कि उन्होंने खुद मिट्टी के बाप्पा बनाए हैं फिर क्या था बाप्पा आ गए।’

Ganesh Chaturthi 2022 television stars like Deepshikha Pankhuri Sayali to welcome Ganpati Bappa at their home
पंखुड़ी अवस्थी रोडे अपने पति के साथ - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

धारावाहिक 'गुड़ से मीठा इश्क' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी रोडे गणेशोत्सव की तैयारियों बारे में बताती हैं, ‘गणेशोत्सव की पहली झलक मुझे अपने पति गौतम रोडे के साथ उनके घर पर देखने को मिली तब मैंने खुद वहां बाप्पा की उनके परिवार के साथ पूजा अर्चना की। फिर गौतम के साथ शादी के बाद मैं बाप्पा को अपने घर पर लाने लगी। इस उत्सव की अपनी ही अलग महत्ता है, जब बाप्पा आपके घर आते हैं और आप उनकी दिन-रात सेवा करते हो। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव को एक अलग ही उत्साह से मनाया जाता है। बाप्पा जब अपने घर पर आते हैं, उनसे एक अलग ही जुड़ाव होता है। उनकी विदाई के दौरान आंखें भर जाती हैं। गौतम के घर बाप्पा के आगमन का यह तेरहवां साल है और हम लोग बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।’

विज्ञापन
Ganesh Chaturthi 2022 television stars like Deepshikha Pankhuri Sayali to welcome Ganpati Bappa at their home
किंशुक वैद्य, अभिनेत्री सायली सालुंखे - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

धारावाहिक 'बहुत प्यार करते हैं' में मुख्य किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सायली सालुंखे अपनी गणेशोत्सव की तैयारियों बारे में कहती हैं, ‘हमारे यहाँ गणपति को गणेश उत्सव में घर लाने की बहुत पुरानी प्रथा रही है। हर साल बाप्पा को मेरे पापा घर लाते हैं पर इस बार मैं खुद अपने बाप्पा को घर लेकर आने वाली हूं। अगर तैयारियों की बात करूं तो ज्यादातर लोग मार्केट से रेडीमेड डेकोरेशन लेकर आते हैं जबकि मेरी मम्मी इस बात का ख़ास ख्याल रखती हैं कि हम डेकोरेशन सब एकसाथ मिलकर घर पर बनाए जो मेरा सबसे फेवरेट पार्ट है। हम लोग बप्पा का प्रसाद एक साथ मिलकर बनाते हैं, साथ मिलकर दो बार आरती करते हैं। मुझे गणेशोत्सव से बहुत प्यार है और मेरे घर पर लगभग 15 दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो गईं।’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed