सब्सक्राइब करें

शादी से पहले ही जैद के परिवार ने इस तरह से किया था गौहर का स्वागत, एक्ट्रेस ने साझा की अनदेखी तस्वीर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 30 Jan 2021 11:30 PM IST
विज्ञापन
Gauahar Khan share an unseen photo of her and Zaid as in laws welcomes her
गौहर खान, जैद दरबार - फोटो : instagram/gauaharkhan

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान जैद दरबार से शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से पहले की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है। ये तस्वीर उनके और जैद के शादी के ठीक पहले के फंक्शन की है। गौहर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए अपने दिल की बात कही है।

Trending Videos
Gauahar Khan share an unseen photo of her and Zaid as in laws welcomes her
गौहर खान, जैद दरबार - फोटो : Instagram: @gauaharKhan

गौहर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,''ये वो दिन है जब मेरे ससुराल वालों ने शादी से पहले ही मेरा अपने घर में स्वागत किया था। मैं ऐसा परिवार पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं'। इसके साथ ही उन्होंने अपने ससुर इस्माइल दरबार और सास आएशा को तस्वीर में टैग करते हुए लिखा, 'मुझे प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद'। बता दें कि गौहर और जैद के शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले ही जैद के परिवार ने गौहर को सरप्राइज दिया था और परिवार में उनका स्वागत किया था।


View this post on Instagram

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)



 

विज्ञापन
विज्ञापन
Gauahar Khan share an unseen photo of her and Zaid as in laws welcomes her
जैद, गौहर - फोटो : इंस्टाग्राम

गौहर और जैद इस तस्वीर में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं। जैद ने जहां नीले रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा है तो वहीं गौहर पीच रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। फैंस को गौहर और जैद की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है और वो खुलकर प्यार लुटा रहे हैं।

Gauahar Khan share an unseen photo of her and Zaid as in laws welcomes her
गौहर खान, जैद दरबार - फोटो : Instagram

हाल ही में गौहर ने शादी का एक महीना पूरा होने पर कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की थी। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा था जिसमें उन्होंने पति जैद दरबार के लिए प्यार जाहिर किया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने पोस्ट में लिखा, 'फर्स्ट मंथ एनीवर्सरी बहुत सारे लोगों के लिए मायने नहीं रखती है लेकिन मेरे लिए ये मेरे सच्चे प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को पाने के सेलेब्रेशन जैसा है। जो मेरे अच्छे समय में मेरे पार्टनर जैसा और बुरे समय में रीढ़ बनकर मेरे साथ खड़ा रहता है। जैद इतने शानदार इंसान बने रहने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया।'



View this post on Instagram

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

विज्ञापन
Gauahar Khan share an unseen photo of her and Zaid as in laws welcomes her
जैद दरबार, गौहर खान - फोटो : Instagram

गौहर खान और जैद के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ने शादी के एक महीने पूरे होने पर उन्हें बधाई दी थी। वहीं फैंस को गौहर और जैद की ये अनदेखी तस्वीरें काफी पसंद आईं थीं। गौहर ने अपने हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिला था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed