बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान जैद दरबार से शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से पहले की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है। ये तस्वीर उनके और जैद के शादी के ठीक पहले के फंक्शन की है। गौहर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए अपने दिल की बात कही है।
शादी से पहले ही जैद के परिवार ने इस तरह से किया था गौहर का स्वागत, एक्ट्रेस ने साझा की अनदेखी तस्वीर
गौहर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,''ये वो दिन है जब मेरे ससुराल वालों ने शादी से पहले ही मेरा अपने घर में स्वागत किया था। मैं ऐसा परिवार पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं'। इसके साथ ही उन्होंने अपने ससुर इस्माइल दरबार और सास आएशा को तस्वीर में टैग करते हुए लिखा, 'मुझे प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद'। बता दें कि गौहर और जैद के शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले ही जैद के परिवार ने गौहर को सरप्राइज दिया था और परिवार में उनका स्वागत किया था।
View this post on Instagram
A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)
गौहर और जैद इस तस्वीर में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं। जैद ने जहां नीले रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा है तो वहीं गौहर पीच रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। फैंस को गौहर और जैद की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है और वो खुलकर प्यार लुटा रहे हैं।
हाल ही में गौहर ने शादी का एक महीना पूरा होने पर कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की थी। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा था जिसमें उन्होंने पति जैद दरबार के लिए प्यार जाहिर किया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने पोस्ट में लिखा, 'फर्स्ट मंथ एनीवर्सरी बहुत सारे लोगों के लिए मायने नहीं रखती है लेकिन मेरे लिए ये मेरे सच्चे प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को पाने के सेलेब्रेशन जैसा है। जो मेरे अच्छे समय में मेरे पार्टनर जैसा और बुरे समय में रीढ़ बनकर मेरे साथ खड़ा रहता है। जैद इतने शानदार इंसान बने रहने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया।'
View this post on Instagram
गौहर खान और जैद के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ने शादी के एक महीने पूरे होने पर उन्हें बधाई दी थी। वहीं फैंस को गौहर और जैद की ये अनदेखी तस्वीरें काफी पसंद आईं थीं। गौहर ने अपने हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिला था।