{"_id":"60155a790e7ba15801106a65","slug":"these-most-controversial-bollywood-movies-in-hindi-cinema","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सेंसर बोर्ड को भूल इन फिल्मों ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखने के बाद लोगों ने दबा लीं दांतों तले उंगलियां","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सेंसर बोर्ड को भूल इन फिल्मों ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखने के बाद लोगों ने दबा लीं दांतों तले उंगलियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीपाली श्रीवास्तव
Updated Sat, 30 Jan 2021 10:58 PM IST
Bold Movie Scene
- फोटो : Twitter
बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें से कुछ फिल्में हिट होती हैं और कुछ फ्लॉप हो जाती है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती है जो दर्शकों को काफी पसंद आती है। जिसकी वजह होती है फिल्मों में परोसा गया बोल्ड कंटेंट। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें बोल्ड और अडल्ट सीन्स की भरमार है। ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
Bold Movie Scene
- फोटो : Twitter
कामसूत्र
बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्मों में जिस फिल्म का नाम शामिल है, वो 'कामसूत्र' है। इस फिल्म में सेक्स को काफी ज्यादा परोसा गया था और इसमें एक्ट्रेस ने न्यूड सीन्स भी किए हैं। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो काफी बवाल हुआ था। इसके सीन्स और कंटेंट को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्मों में जिस फिल्म का नाम शामिल है, वो 'कामसूत्र' है। इस फिल्म में सेक्स को काफी ज्यादा परोसा गया था और इसमें एक्ट्रेस ने न्यूड सीन्स भी किए हैं। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो काफी बवाल हुआ था। इसके सीन्स और कंटेंट को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
Bold Movie Scene
- फोटो : Twitter
आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग' एक इरोटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन बासु भट्टाचार्य ने किया है। फिल्म में ओम पुरी और रेखा लीड रोल में हैं। फिल्म 'आस्था' में रेखा ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो गरीबी के कारण वैश्यवृत्ति करने लगती है। इस किरदार में रेखा ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे और दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई थी।
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग' एक इरोटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन बासु भट्टाचार्य ने किया है। फिल्म में ओम पुरी और रेखा लीड रोल में हैं। फिल्म 'आस्था' में रेखा ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो गरीबी के कारण वैश्यवृत्ति करने लगती है। इस किरदार में रेखा ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे और दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई थी।
Bold Movie Scene
- फोटो : Twitter
मर्डर
अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'मर्डर' आपको याद होगी। फिल्म में इमरान के अपोजिट में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत थीं और उन्होंने इसमें काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए थे। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी फिल्मों में किसिंग सीन्स को लेकर मशहूर हैं और फिल्म 'मर्डर' में इमरान-मल्लिका के बीच बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म में शादी के बाद भी अपने प्रेमी से संबंध बनाने की कहानी दिखाई गई है, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'मर्डर' आपको याद होगी। फिल्म में इमरान के अपोजिट में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत थीं और उन्होंने इसमें काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए थे। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी फिल्मों में किसिंग सीन्स को लेकर मशहूर हैं और फिल्म 'मर्डर' में इमरान-मल्लिका के बीच बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म में शादी के बाद भी अपने प्रेमी से संबंध बनाने की कहानी दिखाई गई है, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
Bold Movie Scene
- फोटो : Twitter
गर्लफ्रेंड
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' बॉलीवुड ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में लीड रोल में ईशा कोपिकर, अमृता अरोड़ा, सुमित निझावन और आशीष चौधरी थे और इसका निर्देशन करण राजदान ने किया था। फिल्म 'गर्लफ्रेंड' ने हिंदी फिल्मों में दिखाई जा रही बोल्डनेस को ही बदलकर रख दिया था। फिल्म में दो लड़कियों के बीच अफेयर दिखाया गया है और इसमें ईशा कोपिक्कर और अमृता अरोड़ा के बीच किसिंग और बोल्ड सीन्स थे। फिल्म के रिलीज होने के बाद खूब बवाल हुआ था।
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' बॉलीवुड ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में लीड रोल में ईशा कोपिकर, अमृता अरोड़ा, सुमित निझावन और आशीष चौधरी थे और इसका निर्देशन करण राजदान ने किया था। फिल्म 'गर्लफ्रेंड' ने हिंदी फिल्मों में दिखाई जा रही बोल्डनेस को ही बदलकर रख दिया था। फिल्म में दो लड़कियों के बीच अफेयर दिखाया गया है और इसमें ईशा कोपिक्कर और अमृता अरोड़ा के बीच किसिंग और बोल्ड सीन्स थे। फिल्म के रिलीज होने के बाद खूब बवाल हुआ था।