बीते दिनों बीएमसी ने अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन्स के उल्लंघन मामले में मामला दर्ज किया था। अब इस मामले के बाद गौहर खान कैमरे के सामने नजर आईं। इस दौरान जब गौहर खान तस्वीरें खिंचवाने से पहले खुद को सैनिटाइज किया। साथ ही उन्होंने कैमरे के सामने पोज करने से पहले पैपराजी को सैनेटाइजर बांटा।
बीएमसी की FIR के बाद सतर्क हुईं गौहर खान, तस्वीरें खिंचवाने से पहले सैनिटाइज कराए फोटोग्राफर्स के हाथ
दरअसल, हाल ही में गौहर जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचीं तो बहुत से फोटोग्राफर उनकी गाड़ी के पास झुंड लगाकर खड़े हुए थे। ऐसे में देखा गया कि अभिनेत्री ने गाड़ी के हैंडिल और अपनी सीट को सैनिटाइज किया। इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी सैनिटाइजर दिया और उनसे अपने हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में गौहर हल्के पीले रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा है। यहां गौहर कहती हैं कि आप सभी पहले सैनेटाइजर लो, आप लोग कहां-कहां से आए होंगे...क्या-क्या राइड किया होगा आप लोगों ने। सैनेटाइजर देने के बाद गौहर अपनी कार के पास जाकर मास्क उतारकर कैमरे के सामने पोज देती हैं और पैपराजी को निराश नहीं करतीं।
बता दें कि दो हफ्ते पहले गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अभिनेत्री पर आरोप था कि वह कोविड संक्रमित पाई जाने के बाद भी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करती हुई शूटिंग पर गईं। हालांकि इसके जवाब में गौहर की टीम ने कहा था कि वह कई अलग-अलग रिपोर्ट्स में निगेटिव पाई गई हैं।
इसके बाद फिल्म कामगारों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज (एफडब्लूआईसीई) ने गौहर खान का दो महीने के लिए बहिष्कार कर दिया। फेडरेशन ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर कोई निर्माता इस बारे में गौहर खान की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अपने खिलाफ हुई इस कार्यवाही के बाद गौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सब्र और सच के बारे में लिखा है।