{"_id":"5d4038768ebc3e6ce212abb0","slug":"govinda-talk-about-his-wife-sunita-he-married-second-time-with-her-at-the-age-of-49","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गोविंदा ने 49 की उम्र में दूसरी बार विवाहिता संग लिए थे सात फेरे, 4 साल तक छिपाई थी पहली शादी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
गोविंदा ने 49 की उम्र में दूसरी बार विवाहिता संग लिए थे सात फेरे, 4 साल तक छिपाई थी पहली शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Tue, 30 Jul 2019 06:21 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
govinda
- फोटो : amar ujala
Link Copied
गोविंदा ने 80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर जमे-जमाए हीरो के लिए खतरा पैदा कर दिया था। गोविंदा ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, हर तरह की फिल्मों में काम किया है । फिलहाल वो लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही में गोविंदा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की ।
Trending Videos
2 of 5
पत्नी के साथ गोविंदा
- फोटो : मुंबई टीम, अमर उजाला
गोविंदा टीवी शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे । यहां उन्होंने पत्नी सुनीता का भी जिक्र किया । सुनीता लाइम लाइट से दूर रहती हैं । गोविंदा ने 49 साल की उम्र में सुनीता से दोबारा शादी की थी । उस वक्त दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं । इसके पीछे की वजह बताते हुए गोविंदा ने कहा था कि ऐसा उन्होंने अपनी मां के कहने पर किया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Govinda, Sunita Ahuja
- फोटो : social media
मां ने उनसे एक बार कहा था कि 49 की उम्र में पहुंचकर दोबारा शादी करना। अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए गोविंदा ने जनवरी 2015 में सुनीता के साथ पूरे रीति-रिवाज़ के साथ शादी कर ली। गोविंदा ने सुनीता से 11 मार्च 1987 को पहली बार शादी की थी । करियर की वजह से उन्होंने अपनी शादी को 4 साल तक छिपाकर रखा था ।
4 of 5
Govinda, Sunita Ahuja
- फोटो : social media
सुनीता से पहली मुलाकात को लेकर गोविंदा ने कहा, 'मैं सुनीता के साथ एक पार्टी से लौट रहा था । तभी हमारा हाथ एक-दूसरे से छू गया । फिर हम दोनों ने हाथ नहीं हटाया । इस तरह से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई ।' सुनीता, गोविंदा की पहली फिल्म 'तन-बदन' के डायरेक्टर आनंद सिंह की साली हैं ।
विज्ञापन
5 of 5
govinda
- फोटो : amar ujala
इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने ये भी बताया कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' में रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था । गोविंदा कहते हैं, 'वो चाहते थे कि मैं 410 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी कर लूं । मेरे जैसा इंसान अपनी बॉडी को पेंट करके ये फिल्म नहीं कर सकता । तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं ।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।