हालिया दिए गए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले हैं। एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता बताती हैं कि वही वह शख्स है, जिन्होंने शुरुआती दौर में गोविंदा को डांस और एक्टिंग सिखाई।
Govinda wife Sunita Ahuja: सुनीता ने कहा-मैंने गोविंदा को एक्टिंग-डांस सिखाया है, साथ में करने वाली थी फिल्म
एक समय में बॉलीवुड की फिल्मों में गोविंदा के डांस, एक्टिंग के दर्शक दीवाने रहे। उनके जैसा डांस स्टाइल आज भी किसी एक्टर के पास नहीं है। हाल ही में गोविंदा की पत्नी ने बताया कि गोविंदा को डांस उन्होंने ही सिखाया है।
डेटिंग के दौरान खूब डांस किया
गोविंदा की पत्नी सुनीता हालिया दिए इंटरव्यू में कहती हैं, ‘गोविंदा कितनी अच्छी एक्टिंग करता है, मैंने सिखाया है। डांस किसने सिखाया, मैंने सिखाया। जब हम डेटिंग कर रहे थे, तो हम साथ में खूब डांस करते थे। मेरी बहन की शादी गोविंदा के जीजा से हुई। हम अकसर इस बात पर कॉम्पिटिशन करते थे कि कौन बेहतर डांस करता है। जीतने वाले को 50 रुपये मिलते थे। हमेशा मैं ही जीतती थी।'
पहली फिल्म साथ में ऑफर हुई
सुनीता आहूजा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें गोविंदा के साथ फिल्म ‘तन बदन' में लीड रोल ऑफर हुआ था। लेकिन सुनीता ने रोल रिजेक्ट कर दिया। दरअसल, सुनीता को फिल्मों में काम करने या हीरोइन बनने में कोई इंट्रेस्ट नहीं था।
खुद को गोविंदा के लिए बदला
पिछले दिनों भी गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि उन्होंने एक्टर से शादी करने के लिए खुद को बदला था। वह बताती हैं कि मिनि स्कर्ट पहनने वाली लड़की थी लेकिन गोविंदा की और उनकी मां की खुशी के लिए साड़ी पहनने लगीं। गोविंदा को भी सुनीता का मिनिस्कर्ट पहनना पसंद नहीं था।
रिश्ते पर भी खुलकर बोली
हाल ही में जब सुनीता से रिश्ते में बेवफाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर हर औरत से कहना चाहूंगी कि कभी भी यह मत कहो कि तुम्हारे साथी की कोई गलती नहीं है या फिर वो निर्दोष है। अगर आपका पार्टनर ऐसा करता है, तो यह बहुत बुरा हो जाएगा।’ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि लगता है कि सुनीता अपनी ही कहानी बता रही हैं।