{"_id":"676fd220834223711d0999bf","slug":"year-ender-2024-movies-clashes-at-box-office-sarfira-veda-stree-singham-again-bhool-bhulaiyaa-3-jigra-maidaan-2024-12-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2024: पर्दे पर इस साल टकराए कई बड़े सितारे, जानें बॉक्स ऑफिस पर कब किसने मारी बाजी?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Year Ender 2024: पर्दे पर इस साल टकराए कई बड़े सितारे, जानें बॉक्स ऑफिस पर कब किसने मारी बाजी?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 28 Dec 2024 07:57 PM IST
सार
Year Ender: इस साल बड़े पर्दे पर कई सुपस्टार्स की फिल्में टकराईं। इनमें से कुछ के लिए 2024 अच्छा रहा, तो कुछ के लिए यह निराशाजनक रहा। आइए जानते हैं...
विज्ञापन
1 of 6
2024 की फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
2024 में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों के बीच जबर्दस्त क्लैश देखने को मिला। इन फिल्मों में कई बड़े सितारे नजर आए। हालांकि, इनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकीं। आइए जानते हैं कि 2024 में कौन-कौन सी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं और इनके बीच की टक्कर के बाद बॉक्स ऑफिस पर इनका क्या हाल हुआ...
बड़े मियां छोटे मियां और मैदान
- फोटो : सोशल मीडिया
बड़े मियां छोटे मियां - मैदान (11 अप्रैल 2024)
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था।
11 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं दिखी सकी। टिकट खिड़की पर इसकी टक्कर अजय देवगन अभिनीत फिल्म मैदान से थी। यह फिल्म भी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
इंडियन 2, सरफिरा
- फोटो : लाइका प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार (एक्स)
सरफिरा - इंडियन 2 (12 जुलाई 2024)
12 जुलाई को दो बड़ी फिल्में सरफिरा और इंडियन 2 रिलीज हुई थीं। सरफिरा में अक्षय कुमार और राधिक मदान थे। वहीं, इंडियन 2 में कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता थे। हालांकि, दोनों ही फिल्में अपनी स्टार कास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों ने इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया।
4 of 6
स्त्री 2, खेल खेल में, वेदा
- फोटो : इंस्टाग्राम- श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम
स्त्री 2 - वेदा - खेल खेल में (15 अगस्त 2024)
15 अगस्त को तीन बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला था। इस दिन बड़े पर्दे पर फिल्म स्त्री 2, वेदा और खेल खेल में रिलीज हुई थी। स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और सुपरहिट साबित हुई। फिल्म के हास्य और हॉरर का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों को बहुत पसंद आया। वहीं, वेदा और खेल खेल में दोनों ही फिल्में दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना सकीं।
विज्ञापन
5 of 6
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम
जिगरा - विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (10 अक्टूबर 2024)
10 अक्टूबर को जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बीच टक्कर देखने को मिली थी। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो दोनों को ही दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। बॉक्स ऑफिस पर यह दोनों ही फिल्में असफल रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।