सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। देशभर में लोग इस दिन का इंतजार करते हैं खासकर उत्तर भारत में होली बेहद धूमधाम से मनाई जाती है। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार कई राज्यों में हिदायतें भी दी गई हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। अब ऐसे में सोशल मीडिया बढ़ा माध्यम बन गया है जहां सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने देशवासियों को होली के त्योहार पर विश तो किया ही है साथ ही उन्होंने अपनी यादें भी साझा की हैं और मजेदार अंदाज में होली मनाई।
पांच खबरें: बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाई होली और अजय देवगन की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल
दिल्ली में आधी रात को दो गुटों के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे खास बात है कि इस वीडियो का कनेक्शन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से बताया जा रहा है। दरअसल वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया है कि जिस शख्स की पिटाई हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन हैं। ये कहकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। अब इस मामले पर अजय देवगन के प्रवक्ता ने बात साफ कर दी है।
फर्जी है अजय देवग की पिटाई का दावा करने वाला वीडियो, प्रवक्ता बोले- 14 महीने से दिल्ली नहीं गए
होली के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स रंग खेलते नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने फैंस को भी होली की बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड के बहुत से सितारों के होली खेलने के तस्वीर सामने आ रही है। इसी बीच अक्षय कुमार का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग उनके बॉयकॉट में ट्वीट कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आपको बताते हैं क्या है इस ट्रोलिंग की वजह।
होली को लेकर अक्षय कुमार ने किया ऐसा ट्वीट कि हो गए ट्रोल, यूजर्स बोले- ईद पर भी यही बोलेंगे?
बॉलीवुड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। बहुत से सितारे जहां अभी भी संक्रमित हैं तो वहीं कुछ सितारे कोरोना संक्रमण से बाहर आ चुके हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन उनकी 8 साल की बेटी वंशिका अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सतीश कौशिक की बेटी पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
सतीश कौशिक की बेटी अस्पताल में भर्ती, अभिनेता ने कहा- रोने की आवाज सुनकर दिल टूट जाता है
अभिनेत्री कंगना रणौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और रिलीज से पहले उसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस और फिल्म के मेकर्स ने खास योजना बनाई है। जिसके बारे में एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा कर फैंस को जानकारी दी है। असल में ये प्रमोशन की खास योजना फैंस के लिए ही बनाई गई है।
कंगना रणौत और मेकर्स ने 'थलाइवी' के प्रमोशन के लिए बनाई खास योजना, फैंस लेंगे सारे फैसले