सब्सक्राइब करें

किस्सा: जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया था अल्टीमेटम, जानिए फिर क्या हुआ था...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Wed, 27 Oct 2021 09:04 PM IST
विज्ञापन
Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra  then married
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र - फोटो : सोशल मीडिया

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार की मिसाल दी जाती है। बॉलीवुड के इस परफेक्ट कपल के चाहने वाले लाखों-करोड़ों है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपना धर्म  बदलकर शादी की थी। क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। जिस वजह से हेमा मालिनी के माता-पिता उन्हें पसंद नहीं करते थे और दोनों के रिश्ते के भी खिलाफ थे। हालांकि घरवालों के विरोध के बाद भी हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी का फैसला कर लिया था। हेमा मालिनी जानती थी कि धर्मेंद्र उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। वह भी धर्मेंद्र को खूब प्यार करती थीं और किसी अन्य से शादी नहीं कर सकी थी।

Trending Videos
Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra  then married
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था, मेरे घरवाले धर्मेंद्र से शादी के एकदम खिलाफ थे। इसकी वजह उनका पहले से शादीशुदा होना था। लेकिन मैं किसी अन्य से शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं सिर्फ धर्मेंद्र को प्यार करती थी। ऐसे में मैंने उन्हें एक रोज फोन किया और कहा- 'तुम्हें मुझसे अभी शादी करनी होगी।' 

विज्ञापन
विज्ञापन
Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra  then married
हेमा मालिनी - फोटो : सोशल मीडिया

धर्मेंद्र ने इसका जवाब हां में दिया और कहा कि वह उनसे ही शादी करेंगे। हेमा ने कहा कि इस तरह हम हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गये। ये ही वह अल्टीमेटम था जो हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया था और उन्होंने इसे पूरा किया!

 

Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra  then married
हेमा मालिनी - फोटो : सोशल मीडिया

हेमा मालिनी ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा कि धर्मेंद्र ने मेरी भावनाओं को समझते हुए सच्चे प्यार का प्रमाण दिया। उन्होंने कभी अपने प्यार को निभाने में भी कोई कमी नहीं की। गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने हाल ही में धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर डाली थी जिसमें उन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था और दोनों मुस्करा रहे थे। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के फैंस ने इस तस्वीर को खूब प्यार दिया था।

विज्ञापन
Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra  then married
हेमा मालिनी - फोटो : सोशल मीडिया

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। दोनों की नजदिकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान ज्यादा बढ़ी और इसके बाद वे एक-दूसरे के हो गये। हालांकि धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में ही हो चुकी थी। ऐसे में प्रकाश कौर और बच्चे भी धर्मेंद्र की दूसरी शादी के खिलाफ थे। जबकि धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को इस कदर चाहने लगे थे कि उनके प्यार में पागल हो गये थे। घरवालों ने दोनों को दूर करने की कोशिश की और इसके लिए हेमा का परिवार सेट पर तक जाता था ताकि दोनों की नजदीकी न बढ़ें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed