हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार की मिसाल दी जाती है। बॉलीवुड के इस परफेक्ट कपल के चाहने वाले लाखों-करोड़ों है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपना धर्म बदलकर शादी की थी। क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। जिस वजह से हेमा मालिनी के माता-पिता उन्हें पसंद नहीं करते थे और दोनों के रिश्ते के भी खिलाफ थे। हालांकि घरवालों के विरोध के बाद भी हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी का फैसला कर लिया था। हेमा मालिनी जानती थी कि धर्मेंद्र उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। वह भी धर्मेंद्र को खूब प्यार करती थीं और किसी अन्य से शादी नहीं कर सकी थी।
किस्सा: जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया था अल्टीमेटम, जानिए फिर क्या हुआ था...
अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था, मेरे घरवाले धर्मेंद्र से शादी के एकदम खिलाफ थे। इसकी वजह उनका पहले से शादीशुदा होना था। लेकिन मैं किसी अन्य से शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं सिर्फ धर्मेंद्र को प्यार करती थी। ऐसे में मैंने उन्हें एक रोज फोन किया और कहा- 'तुम्हें मुझसे अभी शादी करनी होगी।'
धर्मेंद्र ने इसका जवाब हां में दिया और कहा कि वह उनसे ही शादी करेंगे। हेमा ने कहा कि इस तरह हम हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गये। ये ही वह अल्टीमेटम था जो हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया था और उन्होंने इसे पूरा किया!
हेमा मालिनी ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा कि धर्मेंद्र ने मेरी भावनाओं को समझते हुए सच्चे प्यार का प्रमाण दिया। उन्होंने कभी अपने प्यार को निभाने में भी कोई कमी नहीं की। गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने हाल ही में धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर डाली थी जिसमें उन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था और दोनों मुस्करा रहे थे। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के फैंस ने इस तस्वीर को खूब प्यार दिया था।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। दोनों की नजदिकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान ज्यादा बढ़ी और इसके बाद वे एक-दूसरे के हो गये। हालांकि धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में ही हो चुकी थी। ऐसे में प्रकाश कौर और बच्चे भी धर्मेंद्र की दूसरी शादी के खिलाफ थे। जबकि धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को इस कदर चाहने लगे थे कि उनके प्यार में पागल हो गये थे। घरवालों ने दोनों को दूर करने की कोशिश की और इसके लिए हेमा का परिवार सेट पर तक जाता था ताकि दोनों की नजदीकी न बढ़ें।