बॉलीवुड की सबसे क्यूट और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके गाने आते ही हिट हो जाते हैं और फैंस उन्हें खूब प्यार देते हैं। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। आज आलम ये है कि लगभग हर फिल्म के गाने के लिए सिंगर को साइन किया जाता है। नेहा कक्कड़ पहली ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स के मामले में सेलेब्स को भी पछाड़ दिया है और उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड की हसीनाओं से भी आगे हैं।
इंस्टाग्राम: इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ ने फॉलोअर्स के मामले में हसीनाओं को पछाड़ा, लिखा- मैं खुश नहीं...
सिंगर ने इंस्टाग्राम पर जश्न का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं खुश नहीं, बेहद खुश हूं। आप अपनी नेहू को जितना प्यार देते हो उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। आप हो तो नेहा कक्कड़ है। आप सभी को बहुत-बहुत थैंक्यू। खासकर मेरे स्पेशल नेहर्ट्स का। लव यू ऑल।'
नेहा आगे लिखती हैं, 'हमेशा मेरा साथ देने और मेरी सारी विशेज पूरी करने के लिए रोहनप्रीत थैंक्यू। जब से आप मेरी लाइफ में आए हैं मेरी सारी विशेज पूरी हो गई हैं। मैं अब गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन म्यूजिशन बन गई हूं।'
रोहनप्रीत सिंह ने भी पत्नी नेहा कक्कड़ के 60 मिलियन फॉलोअर्स के सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर रोहनप्रीत सिंह ने लिखा, 'वाह मेरी क्वीन नेहा कक्कड़ के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। माय लव तुमने यह साबित कर दिया। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम सबकुछ डिजर्व करती हो। वाहेगुरु जी, माता रानी जी आपको हमेशा खुश रखें। आई लव यू जिंदगी।'
नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और कई बार वो इस बात को अपने फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं। नेहा कक्कड़ ने महज चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था और उनके साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ -बहन सोनू कक्कड़ भी गाते थे। आज नेहा टॉप सिंगर्स में से एक और फेमस शो इंडियन आइडल 12 की जज हैं।