सब्सक्राइब करें

बॉलीवुड: शाहरुख के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये हसीनाएं, आखिरी वाली तो है विवादों की 'क्वीन'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Tue, 13 Jul 2021 06:26 PM IST
विज्ञापन
Bollywood actresses who refused to work with Shah Rukh Khan
शाहरुख खान, हेमा मालिनी, सोनम कपूर, अमीषा पटेल - फोटो : सोशल मीडिया

दिल्ली की गलियों से मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने आए एक लड़के को वाकई में ये दुनिया एक दिन बॉलीवुड का बादशाह मान लेगी ये किसने सोचा था। शाहरुख खान ने बड़ा बनने का सपना देखा और उस सपने को पूरा भी किया। आज शाहरुख देश की शान हैं और उन्हें देखकर लाखों लोग फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं। विदेशों में बहुत से लोग भारत को शाहरुख के नाम से जानते हैं। शाहरुख खान ने बॉलीवुड में रोमांस की अनोखी परिभाषा गढ़ी है। आज भी इंडस्ट्री में लोग उनके साथ काम करने के लिए बेकरार रहते हैं।




दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक कई एक्ट्रेसेस ने शाहरुख खान की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन यह जानकर आपको शायद हैरानी होगी कि अपनी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने किंग खान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। आज इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन अदाकाराओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बादशाह खान की फिल्मों में काम करना पसंद नहीं किया। आइए डालते हैं एक नजर ..

Trending Videos
Bollywood actresses who refused to work with Shah Rukh Khan
अमीषा पटेल - फोटो : सोशल मीडिया

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)
अमीषा पटेल ने 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था। बाद में अमीषा पटेल सुपरहिट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में भी नजर आईँ। इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के बाद भी, वो फिल्मों से धीरे-धीरे दूर होती चली गईं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कभी शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया। एक्ट्रेस का मनना है कि दर्शक शाहरुख और उनकी केमिस्ट्री को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood actresses who refused to work with Shah Rukh Khan
शाहरुख खान और हेमा मालिनी - फोटो : सोशल मीडिया
हेमा मालिनी (Hema Malini)

शाहरुख खान ने दीवाना (1992) में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद हेमा मालिनी ने फिल्म ‘दिल आशना है’ का निर्देशन किया, जिसमें उन्होंने शाहरुख को एक लीड स्टार के तौर पर चुना। हेमा मालिनी कभी भी उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें उनका अभिनय पसंद नहीं था और कहा था कि वे ‘ओवर-एक्टिंग’ करते हैं।

 

Bollywood actresses who refused to work with Shah Rukh Khan
सोनम कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

सोनम कपूर ने रणबीर कपूर के साथ ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, सोनम ने अपने अब तक के करियर में उन्होंने शाहरुख खान के साथ कभी कोई फिल्म नहीं की क्योंकि उन्हें लगता है कि शाहरुख खान उनसे काफी बड़े हैं। इन दोनों सेलेब्स की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर अच्छी नहीं लगेगी। सोनम कपूर ने सलमान खान के साथ ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में रोमांस किया, जो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं। 

विज्ञापन
Bollywood actresses who refused to work with Shah Rukh Khan
कंगना रणौत - फोटो : सोशल मीडिया
कंगना रणौत (Kangana Ranaut)

पंगा गर्ल कंगना रणौत बॉलीवुड में अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कभी बॉलीवुड के खान्स के साथ काम नहीं किया। हालांकि इन सभी के साथ काम न करने से उनके करियर में कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। शाहरुख के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था, ‘शाहरुख सर, मैं बहुत बड़ी फैन हूं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे रास्ते कभी क्रॉस नहीं होंगे।’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed