सब्सक्राइब करें

मुंबई एयरपोर्ट पर अरसे बाद दिखी सितारों की बारात, रणबीर कपूर और श्रद्धा ने लूट ली महफिल

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Tue, 13 Jul 2021 05:42 PM IST
विज्ञापन
Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Get Snapped At The Airport As They Leave To Shoot For Luv Ranjan's Upcoming Film
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को सितारों की बारात निकली। एक के बाद एक सितारे आते रहे। फोटोग्राफरों को फ्लैश चमकते रहे। ये हलचल देखकर एक बारगी तो उन दिनों की भी याद लोगों को आ गई जब शहर के एयरपोर्ट पर दिन रात सितारों का आना जाना लगा रहता था और यहां मौजूद फोटोग्राफर्स इस गेट से उस गेट भागते रहते थे। मंगलवार को सितारे तो खूब आए लेकिन सारे एक ही फिल्म के निकले। ये फिल्म है निर्माता निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म जिसके तीसरे शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में होनी है। फिल्म का एक शेड्यूल स्पेन में भी होना बाकी है। यह वही फिल्म है जिसमें पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को मेन लीड के लिए साइन किया गया था। दीपिका के ये फिल्म छोड़ने के बाद अब फिल्म की हीरोइन श्रद्धा कपूर हैं।

Trending Videos
Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Get Snapped At The Airport As They Leave To Shoot For Luv Ranjan's Upcoming Film
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर लव रंजन की फिल्म एक भावुक प्रेम कहानी है। फिल्म के दो शेड्यूल कोरोना संक्रमण काल के दौरान ही पूरे हो चुके हैं। फिल्म का तीसरा शेड्यूल गर्मियों में ही होना था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सारा मामला बिगाड़ दिया। फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में थोड़ी बहुत एक्टिंग कर चुके निर्माता बोनी कपूर इस फिल्म में बाकायदा एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में वह रणबीर कपूर के पिता बने हैं। रणबीर की मां का किरदार इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया निभा रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Get Snapped At The Airport As They Leave To Shoot For Luv Ranjan's Upcoming Film
रणबीर कपूर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट में बोनी और डिंपल पर तो लोगों ने उतना फोकस नहीं किया जितनी सीटियां और तालियां रणबीर कपूर के वहां पहुंचने पर बजीं। बिल्कुल चुस्त दुरुस्त दिख रहे रणबीर कपूर सफेद रंग की लग्जरी गाड़ी में अपने असिस्टेंट के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। काली टी शर्ट और काले ट्रैकपैंट्स में रणबीर काफी आकर्षक और सुंदर नजर आए।

Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Get Snapped At The Airport As They Leave To Shoot For Luv Ranjan's Upcoming Film
श्रद्धा कपूर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

रणबीर कपूर जितनी तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं, गर्मजोशी दिखी जब एयरपोर्ट पर श्रद्धा कपूर पहुंची। श्रद्धा कपूर ने एयरपोर्ट लुक की शायद पहले से काफी तैयारी कर रखी थी। उनके गाड़ी से निकलने से लेकर एयरपोर्ट के भीतर दाखिल होने तक का सारा प्लान पहले से रेडी था। श्रद्धा अरसे बाद किसी फिल्म की शूटिंग में शामिल हो रही हैं। इसके पहले वह प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ में दिखी थीं।

विज्ञापन
Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Get Snapped At The Airport As They Leave To Shoot For Luv Ranjan's Upcoming Film
रणबीर कपूर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

वहीं रणबीर कपूर की एक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पिछले पांच साल से चर्चा में है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म इस साल रिलीज हो पाएगी या नहीं, ये अभी तक तय नहीं है। इसके अलावा वह निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनीमल’ भी कर रहे हैं। संदीप इसके पहले तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ और इसकी हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ निर्देशित कर चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed