शाहरुख खान को सबसे लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में ‘बॉक्स ऑफिस का बादशाह’ कहा गया और ये तमगा इस साल उन्होंने फिर से हासिल कर लिया है। उनकी ताजातरीन फिल्म ‘जवान’ ने शनिवार को मुंबई में बनी किसी भी फिल्म के देश में सबसे ज्यादा कमाई करने का नया रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म ने शाहरुख खान की ही पिछली फिल्म ‘पठान’ का नौ हफ्तों में बना सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शनिवार को तोड़ दिया।
{"_id":"650ef4bd549e0c87260610b3","slug":"jawan-becomes-biggest-bollywood-hindi-film-at-domestic-box-office-breaks-record-of-shah-rukh-khan-pathaan-2023-09-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jawan Beats Pathaan: ‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड, बनी नई मूवी नंबर वन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jawan Beats Pathaan: ‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड, बनी नई मूवी नंबर वन
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी पांडेय Updated Sat, 23 Sep 2023 07:53 PM IST
विज्ञापन

जवान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

जवान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘जवान’ का जिंदा बंदा
इसी महीने 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में सारी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर 347.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें हिंदी संस्करण की कमाई 347.98 करोड़ रुपये रही। दूसरे हफ्ते में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 136.10 करोड़ रुपये रहा जिसमें फिल्म के हिंदी संस्करण का योगदान 125.46 करोड़ रुपये है।
इसी महीने 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में सारी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर 347.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें हिंदी संस्करण की कमाई 347.98 करोड़ रुपये रही। दूसरे हफ्ते में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 136.10 करोड़ रुपये रहा जिसमें फिल्म के हिंदी संस्करण का योगदान 125.46 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जवान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
तीसरे हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड
अब फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का तीसरा हफ्ता चल रहा है। तीसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट आई लेकिन फिल्म फिर भी 7.60 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में खासा उछाल आता दिख रहा है और शुरुआती रुझान के मुताबिक फिल्म ने इस दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म का सभी भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन करीब 545 करोड़ रुपये हो गया है। ये हिंदी में बनी किसी भी फिल्म का देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा कलेक्शन है।
अब फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का तीसरा हफ्ता चल रहा है। तीसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट आई लेकिन फिल्म फिर भी 7.60 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में खासा उछाल आता दिख रहा है और शुरुआती रुझान के मुताबिक फिल्म ने इस दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म का सभी भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन करीब 545 करोड़ रुपये हो गया है। ये हिंदी में बनी किसी भी फिल्म का देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा कलेक्शन है।

जवान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हिंदी में अभी तीसरे नंबर पर
फिल्म ‘जवान’ की सिर्फ हिंदी संस्करण से कमाई अभी इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई से पीछे है लेकिन फिल्म ‘जवान’ ने सभी भाषाओं की कमाई मिलाकर जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने का तमगा हासिल किया है वह इसने सिर्फ 17वें दिन में ही हासिल कर लिया है। यहां तक पहुंचने में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म को नौ हफ्ते लगे थे।
फिल्म ‘जवान’ की सिर्फ हिंदी संस्करण से कमाई अभी इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई से पीछे है लेकिन फिल्म ‘जवान’ ने सभी भाषाओं की कमाई मिलाकर जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने का तमगा हासिल किया है वह इसने सिर्फ 17वें दिन में ही हासिल कर लिया है। यहां तक पहुंचने में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म को नौ हफ्ते लगे थे।
विज्ञापन

जवान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘गदर 2’ पर भी सबकी नजर
हिंदी में सबसे ज्यादा 524.33 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के पास है जिसने नौ हफ्तों में अपने हिंदी संस्करण से 524.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके सबसे नजदीक सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ है जिसने रिलीज के 44वें दिन तक करीब 523 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रिलीज के अपने चालू सातवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ें- Prabhas: 16 साल बाद बड़े प्रोजक्ट के लिए फिर साथ आ रहे हैं प्रभास-नयनतारा? इस फिल्म में साझा करेंगे स्क्रीन
हिंदी में सबसे ज्यादा 524.33 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के पास है जिसने नौ हफ्तों में अपने हिंदी संस्करण से 524.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके सबसे नजदीक सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ है जिसने रिलीज के 44वें दिन तक करीब 523 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रिलीज के अपने चालू सातवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ें- Prabhas: 16 साल बाद बड़े प्रोजक्ट के लिए फिर साथ आ रहे हैं प्रभास-नयनतारा? इस फिल्म में साझा करेंगे स्क्रीन