फिल्म 'क्वीन' और 'सुपर 30' जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके विकास बहल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' बना रहे हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
DKDKND: 'दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग' में दिखेंगी जया बच्चन, अभिनेत्री का अलग अंदाज देख लोग हुए हैरान
जया बच्चन जल्द ही फिल्म दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के पोस्टर की वजह से वह अचानक सुर्खियों में आ गई हैं।
निर्माताओं ने गुरुवार (14 नवंबर) को इस फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया। तस्वीर में जया बच्चन मस्ती भरे मूड में देखा जा सकता है। वह वामिका और सिद्धांत के साथ एक म्यूजिक बैंड का हिस्सा नजर आ रही हैं। निर्माताओं के एलान के मुताबिक यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर पहली झलक साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, "प्यार और हंसी का ताला खोलते हुए, 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' 2025 में पर्दे पर! क्या आप चाबी घुमाने के लिए तैयार हैं?" इस घोषणा ने कई फिल्म प्रेमियों को उत्साहित कर दिया।
इस फिल्म के पोस्टर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह मजेदार लग रहा है।" एक शख्स ने लिखा, "चलो चलें!"। इसके अलावा लोग जया बच्चन के इस अंदाज को भी देखकर हैरान है। दरअसल, जया को अक्सर गंभीर भाव में देखा जाता है। वहीं, पोस्टर में वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, यही वजह है कि तस्वीर को देखकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि इसमें दिखने वाली अभिनेत्री जया बच्चन ही हैं।
View this post on Instagram
इस फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका कर रहे हैं। हाल ही में गोवा से वामिका ने 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' के शूटिंग सेट से पर्दे के पीछे की झलक सोशल मीडिया पर साझा की थी। ड्रेसिंग रूम की तस्वीर के साथ उन्होंने जानकारी दी थी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
Vikrant Massey: पिता की मेज पर बिखरी सिगरेट के राख ने किया प्रेरित, विक्रांत मैसी ने साझा कीं पुरानी यादें