बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जितना अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतने ही चर्चे एक वक्त उनके लव अफेयर्स को लेकर होते थे। जॉन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। उनमें से कई के साथ वह रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा अभिनेत्री बिपाशा के साथ उनके रिश्ते की रही, लेकिन यह प्रेम कहानी मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। करीब नौ साल तक एक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन की मुलाकात प्रिया से हुई। करीब दो साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। चलिए शादी की सालगिरह के मौके पर एक नजर डालते हैं दोनों की लव स्टोरी पर...
John Abraham and Priya Runchal: जिम में हुई थी जॉन की प्रिया से पहली मुलाकात, बिपाशा से ब्रेकअप के बाद की शादी
कहते हैं जब इश्क होता है तो वह छिपाए नहीं छिपता है और इश्क के चर्चे हर तरफ होते हैं। ऐसा हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम के साथ पत्नी प्रिया को डेट करते वक्त नहीं हुआ था। बिपाशा बसु से ब्रेकअप के बाद एक्टर ने जब प्रिया रुंचाल को डेट किया तो लोगों को इसकी खबर तो लगी, लेकिन मुहर कोई नहीं लगा पाया। प्रिया से जॉन ने सीक्रेट तरीके से प्यार किया और उसको शादी का नाम भी दिया।
यह भी पढ़ें: 15 साल में यूं सिमट गई भोजपुरी इंडस्ट्री, निर्माताओं का दर्द पढ़कर कलेजा मुंह को आ जाएगा
जॉन और प्रिया रुंचाल की मुलाकात मुंबई के एक जिम में हुई थी। जॉन उस वक्त बिपाशा बसु के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। जब बिपाशा के साथ जॉन का ब्रेकअप हुआ तो वह पूरी तरह से प्रिया के करीब आ गए। बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन को ज्यादा वक्त नहीं लगा, जब उन्होंने प्रिया के साथ रहने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें: क्या मां ने डाला तुनिशा पर चंडीगढ़ जाने का दबाव, शीजान के घरवालों ने गिनाए बेगुनाही के सबूत
बता दें कि अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल अमेरिकी नागरिकता रखती हैं और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की गॉसिप से आमतौर पर दूर ही रहती हैं। जॉन की पत्नी प्रिया रुंचाल न सिर्फ ग्लैमरस दुनिया से दूर रहती हैं, बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रहती हैं। दोनों एक साथ कम ही जगहों पर दिखाई देते हैं, लेकिन जब दोनों एक साथ स्पॉट किए जाते हैं तो दोनों के बीच की कैमेस्ट्री कमाल नजर आती है।
यह भी पढ़ें: 90 के दशक की ये अभिनेत्रियां बड़े पर्दे से हो चुकी हैं गायब, जानें आज कल कहां हैं ये एक्ट्रेस