सब्सक्राइब करें

Chetan Anand: एक तस्वीर देख प्रिया राजवंश के दीवाने हो गए थे चेतन, मुक्कमल इश्क के बाद भी दुखद रही प्रेम कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Tue, 03 Jan 2023 08:51 AM IST
विज्ञापन
film producer chetan anand birth anniversary know love story with priya rajvansh
चेतन आनंद, प्रिया राजवंश - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक चेतन आनंद का जन्मदिन है। बॉलीवुड आज जो भी है उसे इस स्तर तक पहचान दिलाने का क्रेडिट चेतन आनंद को जाता है। चेतन आनंद सुप्रसिद्ध अभिनेता देव आनंद के बड़े भाई थे। कहा जाता है कि चेतन आनंद की ही बदौलत ही देव आनंद फिल्मों में आ सके थे। 3 जनवरी 1915 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में चेतन आनंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। 

Trending Videos
film producer chetan anand birth anniversary know love story with priya rajvansh
चेतन आनंद - फोटो : सोशल मीडिया
चेतन आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1940 में की थी। सबसे पहले उन्होंने अशोका की स्क्रिप्ट लिखी थी, जिसे वह मुंबई में डायरेक्टर फानी मजूमदार को दिखाने गए। तब डायरेक्टर फानी मजूमदार ने उन्हें अपनी फिल्म राजकुमार के लिए लीड रोल में कास्ट कर लिया। ये फिल्म 1944 में रिलीज हुई, इसके बाद उन्होंने सोच लिया कि वह फिल्मों में डायरेक्शन करेंगे। फिर उन्होंने नाचा नगर का निर्देशन किया। ये फिल्म हिट हुई और 1946 में इस फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी जीता। इसके बाद 1949 में चेतन ने अपने भाई देव आनंद के साथ मिलकर 1949 में नवकेतन फिल्म्स की स्थापना की। 

इसे भी पढे़ं- Box Office Report: जल्द 350 करोड़ क्लब में शामिल होगी ‘अवतार 2’, तो मंडे टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई ‘सर्कस’
 
विज्ञापन
विज्ञापन
film producer chetan anand birth anniversary know love story with priya rajvansh
चेतन आनंद, प्रिया राजवंश - फोटो : सोशल मीडिया
चेतन की ज्यादातर फिल्मों में प्रिया राजवंश का खास रोल होता था।  प्रिया और चेतन एक दूसरे से प्यार करते थे। प्रिया सुख-दुख में हमेशा उनके साथ रहती थीं। दोनों जिंदगी भर साथ रहे, लेकिन कभी शादी नहीं की। 1967 में एक फिल्म आई 'द लॉन्ग डुअल'। इस फिल्म को रणवीर सिंह ने लिखा था। रणवीर चाहते थे कि इस फिल्म में प्रिया लीड रोल में रहें। हालांकि तब किसी वजह से ये फिल्म होल्ड हो गई। कुछ दिनों बाद रणवीर ने चेतन से बात की और उनसे कहा कि उनकी फिल्म के लिए एक नया चेहरा मिल गया है।
film producer chetan anand birth anniversary know love story with priya rajvansh
चेतन आनंद, प्रिया राजवंश - फोटो : सोशल मीडिया

चेतन ने रणवीर से उस नए चेहरे की तस्वीर भेजने के  लिए कहा। जब चेतन को प्रिया राजवंश की फोटो मिली तो वह उस तस्वीर को देखते ही रह गए। चेतन और प्रिया की मोहब्बत धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी। शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि प्रिया राजवंश ने ही उन्हें चेतन आनंद नाम दिया था। इससे पहले उनका नाम वीर सुंदर सिंह था। प्रिया ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्में चेतन के साथ कीं। इस दौरान चेतन और प्रिया एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे। चेतन पहले से शादीशुदा थे और दो बेटे भी थे। लेकिन प्रिया के लिए उन्होंने अपनी पत्नी उमा को छोड़ दिया और इनके साथ रहने लगे। फिर 82 साल की उम्र में चेतन आनंद साल 1997 में इस फानी दुनिया से रुखसत हो लिए। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed