{"_id":"670a2c5b489b93581205251c","slug":"joseph-gordon-levitt-praises-alia-bhatt-gangubai-kathiawadi-compares-from-martin-scorsese-film-2024-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Joseph Gordon-Levitt: जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने की गंगूबाई काठियावाड़ी की जमकर तारीफ, कह डाली यह बड़ी बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Joseph Gordon-Levitt: जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने की गंगूबाई काठियावाड़ी की जमकर तारीफ, कह डाली यह बड़ी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 12 Oct 2024 01:32 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
जोसेफ गॉर्डन-लेविट, गंगूबाई काठियावाड़ी
- फोटो : इंस्टाग्राम
जोसेफ गॉर्डन-लेविट हॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। वह इनसेप्शन और 500 डेज ऑफ समर में अपनी भूमिकाओं से लोगों की खूब वाहवाही बटोर चुके हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। एक कार्यक्रम के दौरान जोसेफ ने कहा कि आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने उन पर काफी गहरा प्रभाव डाला है।
Trending Videos
2 of 5
जोसेफ गॉर्डन-लेविट
- फोटो : इंस्टाग्राम- जोसेफ गॉर्डन-लेविट
दरअसल, अमेरिकी अभिनेता हाल ही में एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन्हें भारतीय सिनेमा के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक कर दिया है। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने से लगा कि यह मार्टिन स्कॉर्सेसी की फिल्म जैसी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
जोसेफ गॉर्डन-लेविट
- फोटो : इंस्टाग्राम- जोसेफ गॉर्डन-लेविट
मुंबई में इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) में अभिनेता राजकुमार राव से बात करते हुए जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने भारतीय सिनेमा के प्रति अपने अनुभव और प्यार को साझा किया। उन्होंने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी फिल्म उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा, "मुझे आलिया भट्ट की पीरियड ड्रामा गंगूबाई काठियावाड़ी बहुत पसंद आई। यह वास्तव में एक अनोखी और खूबसूरत फिल्म थी। इसे देखकर कई बार ऐसा लगा कि यह स्कॉर्सेसी की फिल्म जैसी है।
4 of 5
जोसेफ गॉर्डन-लेविट
- फोटो : इंस्टाग्राम- जोसेफ गॉर्डन-लेविट
जोसेफ ने आगे कहा कि कैसे गंगूबाई काठियावाड़ी ने उन्हें भारत में फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, "मैंने खुद को फिल्म से पूरी तरह से प्रभावित पाया। इसने मुझे भारतीय सिनेमा के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक कर दिया, यही वजह है कि मैं भारत आना चाहता था। मुझे यहां की संस्कृति और फिल्मों और कलाकारों के प्रति सच्चा जुनून पसंद है। मैं भारत वापस आकर यहां फिल्म बनाना पसंद करूंगा।"
विज्ञापन
5 of 5
जोसेफ गॉर्डन-लेविट
- फोटो : इंस्टाग्राम- जोसेफ गॉर्डन-लेविट
गंगूबाई काठियावाड़ी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो मुंबई में एक वेश्यालय की मालकिन के जीवन को दर्शाती है। आलिया भट्ट ने इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। वहीं, जोसेफ गॉर्डन-लेविट की बात करें तो उनको लूपर, स्नोडेन, डॉन जॉन और बेवर्ली हिल्स कॉप: एक्सल एफ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने असाधारण अभिनय ती वजह से दो प्राइमटाइम एमी पुरस्कार जीते हैं।
Mallika Sherawat: 'बोल्ड सीन' के लिए शर्मिंदा करती थीं अभिनेत्रियां, तब महेश भट्ट के सामने रोई थीं मल्लिका
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।