निर्देशक राज मेहता की दूसरी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। रिलीज के दूसरे शुक्रवार के भी शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। पहले हफ्ते में सिर्फ 53.65 करोड़ रुपये कमा सकी इस फिल्म से इसके हीरो वरुण धवन को उनके करियर की संजीवनी मिलती तो दिख रही है लेकिन फिल्म बनाने वाले कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म वितरित करने वाली कंपनी वॉयकॉम 18 संग हुई भागीदारी को कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। फिल्म को दूसरे हफ्ते में ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ के सीमित संख्या में रिलीज होने और फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ को दर्शकों द्वारा पहले ही दिन नकार दिए जाने का भी फायदा मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म का दिनवार हाल क्या रहा और अभिनेता वरुण धवन की अब तक रिलीज फिल्मों में ये फिल्म किस नंबर पर आकर पहले हफ्ते में रुकी है...
Jugjugg Jeeyo Week 1 Collection: वरुण धवन की साल दर साल घट रही बॉक्स ऑफिस वैल्यू, जानिए कहां तक पहुंची ‘जुग जुग जियो’
आठवें दिन की कमाई तीन करोड़ से कम
पूरे देश का तूफानी दौरा करने के बाद फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के कलाकारों को ये उम्मीद रही कि फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग शानदार रहेगी लेकिन फिल्म ने जब पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये से भी कम कमाई की तो इसके मेकर्स का दिल बैठ सा गया। फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन अच्छा जोर लगाया और पहले वीकएंड के कलेक्शन को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन सोमवार के बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी गई और रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को इसका कलेक्शन तीन करोड़ रुपये से भी नीचे आ चुका है।
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की पहल हफ्ते में दिनवार कमाई इस प्रकार रही:
| दिन | कमाई (करोड़ रुपये में) |
| पहला शुक्रवार | 09.28 |
| पहला शनिवार | 12.55 |
| पहला रविवार | 15.10 |
| पहला सोमवार | 04.82 |
| पहला मंगलवार | 04.52 |
| पहला बुधवार | 03.97 |
| पहला गुरुवार | 03.41 |
| दूसरा शुक्रवार | 02.60 |
मुनाफे का सौदा नहीं रही फिल्म
करीब 100 करोड़ रुपये की निर्माण व प्रचार लागत से रिलीज हुई फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 75 करोड़ रुपये तक जा सकती है। ऐसा हुआ तो इसका एक तिहाई यानी करीब 25 करोड़ रुपये इसके निर्माताओं को बतौर नेट कलेक्शन मिलेगा। फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट करीब 70 करोड़ रुपये में बिके हैं। इसे देखते हुए फिल्म की कुल कमाई इसकी निर्माण और प्रचार लागत के ही करीब रहने के आसार दिख रहे हैं यानी कि फिल्म को हिट फिल्म का तमगा देना मुश्किल होगा और फिल्म औसत कमाई करने वाली वरुण धवन की एक और फिल्म बन जाएगी।
पहले हफ्ते की अब तक की टॉप फिल्में
अभिनेता वरुण धवन की सोलो हीरो के तौर पर अब तक की सबसे कामयाब फिल्म रही है, ‘जुड़वा 2’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर 138.61 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 98.08 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से पहले रिलीज हुई वरुण धवन की जिन फिल्मों ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की, वे इस प्रकार हैं:
फिल्म
पहले हफ्ते में कमाई (करोड़ रुपये में)
दिलवाले (2015)
102.65
जुड़वा (2017)
98.08
कलंक (2019)
73.70
बदरीनाथ की दुल्हनिया (2017)
73.66
एबीसीडी 2 (2015)
71.78
सुई धागा (2018)
62.50
जुग जुग जियो (2022)
53.65