सब्सक्राइब करें

Kabhi Eid Kabhi Diwali: ‘बच्चन पांडे’ के निर्देशक की सलमान की फिल्म से छुट्टी, पूजा हेगड़े के सिर पर भी तलवार

अमर उजाला, मुंबई Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 08 Apr 2022 11:05 AM IST
सार

हिंदी सिनेमा में सबसे बड़े ब्रांड का तमगा खोने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार अपने करियर में अब थोड़ा समझ बूझ कर फिल्में साइन कर रहे हैं। 

विज्ञापन
Kabhi Eid Kabhi Diwali is now a new film under directions of salman khan farhad samji pooja hedge Bachchan pandey
सलमान खान और पूजा हेगड़े - फोटो : सोशल मीडिया

हिंदी सिनेमा में सबसे बड़े ब्रांड का तमगा खोने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार अपने करियर में अब थोड़ा समझ बूझ कर फिल्में साइन कर रहे हैं। करण जौहर की फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में डेरा डाले अक्षय के इन संकेतों का असर यहां मुंबई में उनकी पिछली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के निर्देशक फरहाद सामजी पर पड़ा है। फरहाद ने अक्षय की पिछली तीन फिल्में ‘लक्ष्मी’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘बच्चन पांडे’ के लिखने में भी बड़ा रोल निभाया है। उनकी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ सिनेमा के ‘सुल्तान’ कहलाने वाले सलमान खान के साथ बनने वाली है, लेकिन अब शायद वह इस फिल्म के निर्देशक नहीं रहेंगे। मुंबई में शुक्रवार सुबह से चर्चा है कि ‘बच्चन पांडे’ का बॉक्स ऑफिस पर हश्र देखने के बाद सलमान खान ने न सिर्फ इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला को फिल्म से चलता कर दिया है बल्कि अब इसके निर्देशक फरहाद सामजी को भी इसके निर्देशक की कुर्सी से हटा दिया है।

Trending Videos
Kabhi Eid Kabhi Diwali is now a new film under directions of salman khan farhad samji pooja hedge Bachchan pandey
सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नया निर्देशक कौन होगा? ये तो अभी तय नहीं है कि लेकिन चर्चाएं यही हैं कि अब ये फिल्म इसके लीड कलाकार सलमान खान के हिसाब से बनेगी। पहले इस फिल्म में सलमान खान के साथ तीन नए कलाकार आयुष शर्मा, जहीर इकबाल और सूरज पंचोली को काम करना था। लेकिन, फिल्म की कहानी जिस तरह से तैयार हुई, उससे सलमान खान संतुष्ट नहीं दिखे। फिल्म का एक विशाल सेट सलमान खान की डेट्स के हिसाब से उनके पनवेल स्थित फार्महाउस के करीब ही बनना शुरू हो चुका है और फिल्म की कहानी पसंद न आने के बाद सलमान खान ने इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला को प्रोजेक्ट से बाहर कर ये फिल्म खुद बनाने का फैसला कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kabhi Eid Kabhi Diwali is now a new film under directions of salman khan farhad samji pooja hedge Bachchan pandey
फरहाद सामजी,सलमान खान - फोटो : social media

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की कहानी अब पूरी तरह बदल दिए जाने की चर्चा है। फिल्म में अब सलमान खान ही मुख्य किरदार में रहेंगे। फिल्म से नए चेहरों की छुट्टी हो चुकी है। लेकिन, इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ी सनसनी शुक्रवार की सुबह तब फैली जब फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के निर्देशक फरहाद सामजी की इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर छुट्टी हो जाने की बात सामने आई। फरहाद सामजी दरअसल हिंदी सिनेमा की मशहूर लेखक जोड़ी फरहाद साजिद का हिस्सा रहे हैं। बाद में उन्होंने अपना काम स्वतंत्र रूप से करना शुरू किया और निर्देशक भी बनने में कामयाब रहे। गीतकार और गायक के तौर पर भी वह फिल्मों में काम करते रहे हैं।

Kabhi Eid Kabhi Diwali is now a new film under directions of salman khan farhad samji pooja hedge Bachchan pandey
पूजा हेगड़े - फोटो : social media

सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ अब दरअसल इसके नाम को छोड़कर बाकी पूरी नई फिल्म बन चुकी है। सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला वाली ‘कभी ईद कभी दिवाली’ बंद कर दी है और इसी नाम से अपनी एक नई फिल्म शुरू कर दी है। इसकी कहानी नई है। इसका सेटअप नया है और हो सकता है आगे चलकर इसकी हीरोइन पूजा हेगड़े को भी सलमान बदल दें। ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा हेगड़े की पिछली फिल्म ‘राधेश्याम’ सुपरफ्लॉप रही है और उनकी आने वाली फिल्म ‘बीस्ट’ (हिंदी में ‘रॉ’) से भी हिंदी भाषी दर्शकों को खास उम्मीदें नहीं हैं।

विज्ञापन
Kabhi Eid Kabhi Diwali is now a new film under directions of salman khan farhad samji pooja hedge Bachchan pandey
सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया

सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के साथ उनका नाम बतौर निर्देशक भी जा सकता है। वह बिना नाम दिए भी अपनी फिल्मों की कहानी और निर्देशन में शुरू से शामिल रहे हैं। अपनी पहली बतौर हीरो फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के निर्देशक सूरज बड़जात्या की आंख मूंदकर सुनते रहे सलमान ने उनके साथ अपनी पिछली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी अपने ही मन की चलाई और इसी के चलते दोनों की साथ में प्रस्तावित एक और फिल्म अब तक शुरू नहीं हो सकी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed