अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले केआरके ने जेल से छूटने के बाद पहली बार किसी फिल्म का रिव्यू साझा किया है। हाल ही में उन्होने 'विक्रम वेधा' फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी लोगों से साझा की है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की यह फिल्म साल 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई तमिल फिल्म का रीमेक है। आइए जानते हैं केआरके ने अपने ट्वीट में क्या कहा...
KRK: दोस्तों के बहाने केआरके ने की विक्रम वेधा की तीखी आलोचना, फिल्म के एक्शन को बताया भोजपुरी से भी खराब
केआरके ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा देखी। फिल्म के पहले हाफ में ऋतिक रोशन अमिताभ बच्चन को कॉपी करते नजर आए। वहीं दूसरे हाफ में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमेक्स सीन में दोनों अभिनेता 15 मिनट तक हवा में गोलियां चलाते रहे। इस फिल्म का एक्शन किसी भोजपुरी फिल्म से भी ज्यादा खराब है। यह फिल्म तीन घंटे के किसी टॉर्चर से कम नहीं है।'
My friends watched #VikramVedha! @iHrithik is copying #AmitabhBachchan in first half n #AlluArjun in 2nd half. In the climax #Hrithik and #Saif both together are firing bullets in the air for 15minutes. Action is worst than Bhojpuri films. Means It’s outdated and 3hours torture.
Amrita Prakash: 15 साल में इतनी बदल गई हैं फिल्म विवाह की ‘छुटकी’, लेटेस्ट तस्वीरें देख उड़े फैंस के हो
बता दें कि हाल ही में केआरके ने जेल से बाहर आने के बाद एलान किया था कि वह अब किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे। उन्होंने लोगों को यह जानकारी दी थी कि विक्रम वेधा उनकी आखिरी फिल्म होगी जिसकी वह समीक्षा करेंगे।
Legends Of The Ramayana With Amish: रामायण के रहस्यों से पर्दे उठाएंगे अमीश, डिस्कवरी पर इस दिन होगा प्रीमियर
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, 'मैं समीक्षा करना छोड़ रहा हूं। विक्रम वेधा आखिरी फिल्म है जिसकी मैं समीक्षा करूंगा। मेरी समीक्षाओं पर भरोसा करने और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा आलोचक बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे आलोचक के रूप में न स्वीकार करने के लिए और मेरी समीक्षाओं को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे मामले दर्ज करने के लिए सभी बॉलीवुड के लोगों को भी धन्यवाद।'
Ayushmann Khurrana: लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद आयुष्मान खुराना ने घटाई फीस! साइनिंग अमाउंट में की इतनी कटौती