सब्सक्राइब करें

गपशप: साथ नहीं किया काम फिर भी एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं ये हीरोइनें, सामने कर चुकी हैं बुराई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 30 Sep 2021 02:07 PM IST
विज्ञापन
Kangana ranaut alia bhatt to rhea ankita these bollywood actreses has never worked together and still can not stand each other
कंगना रणौत, आलिया भट्ट, रिया चक्रवर्ती, अंकिता लोखंडे - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड में हीरोइनों की दोस्ती के किस्से भी काफी मशहूर हैं। कई अभिनेत्रियां बी टाउन गर्ल्स संग काफी अच्छे संबंध रखती हैं और अक्सर रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करते और फंक्शन या पार्टियों में साथ नजर आ जाती हैं। हालांकि कुछ हीरोइनें ऐसी भी हैं जिन्होंने साथ काम नहीं किया लेकिन फिर भी एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती हैं। कभी कॉमन सितारे को लेकर तो कभी बात को ल लेकर ये हीरोइनें एक दूसरे के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं।



एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं ये अभिनेत्रियां

सिर्फ इतना ही नहीं कई मौकों पर ये एक दूसरे के लिए काफी बातें भी बोल चुकी हैं। वहीं कुछ हीरोइनों के बीच कोल्ड वॉर बिना कुछ कहे ही दिख जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी हीरोइनों के बारे में जिन्होंने कभी साथ काम नहीं किया फिर भी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करती हैं।

Trending Videos
Kangana ranaut alia bhatt to rhea ankita these bollywood actreses has never worked together and still can not stand each other
करीना कपूर, अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया

करीना कपूर खान- अमृता राव

बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर अक्सर अपनी गर्ल गैंग्स संग मस्ती करती नजर आती हैं लेकिन इंडस्ट्री की कुछ हीरोइने ऐसी हैं जिनसे करीना की बिल्कुल नहीं बनती। इसमें अमृता राव का नाम शामिल है। दरअसल जब करीना शहीद संग रिलेशनशिप में थी तो उन दिनों पर अमृता और शाहिद की जोड़ी भी पर्दे पर खूब जमती थी। यहां तक की दोनों का नाम साथ में जोड़ा जाने लगा था जिसके बाद से ऐसी खबरें आने लगी थीं कि करीना और अमृता एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kangana ranaut alia bhatt to rhea ankita these bollywood actreses has never worked together and still can not stand each other
अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती - फोटो : सोशल मीडिया

रिया चक्रवर्ती- अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से रिया का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में आया था। वो सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड थीं वहीं सुशांत और अंकिता का सालों पहले ब्रेकअप हो गया था। ऐसे में जहां एक तरफ लोग रिया को ट्रोल करने लगे थे तो वहीं अंकिता के समर्थन में अपनी बात कहने लगे थे। अंकिता ने सुशांत को लेकर काफी बातें कही थीं जिस पर रिया उनसे नाराज हो गई थीं और कहा था कि अंकिता ऐसे व्यवहार कर रही हों जैसे वो सुशांत की विधवा हों।

Kangana ranaut alia bhatt to rhea ankita these bollywood actreses has never worked together and still can not stand each other
ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

ऐश्वर्या राय बच्चन-सोनम कपूर

पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनेत्री सोनम कपूर को खास पसंद नहीं करती हैं। दरअसल एक इवेंट में सोनम ने कह दिया था कि ऐश्वर्या को वो आंटी कह सकती हैं क्योंकि उन्होंने उनके पिता के साथ काम किया है। इस बात पर ऐश्वर्या काफी नाराज हो गई थीं। यही वजह है कि वो सोनम कपूर की शादी में ऐश्वर्या शामिल नहीं हुई थीं।

विज्ञापन
Kangana ranaut alia bhatt to rhea ankita these bollywood actreses has never worked together and still can not stand each other
कंगना रणौत- आलिया भट्ट - फोटो : सोशल मीडिया

कंगना रणौत-आलिया भट्ट

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना अक्सर आलिया भट्ट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करती रहती हैं। दरअसल जब आलिया की फिल्म राजी रिलीज हुई तो कंगना ने उनकी तारीफ की लेकिन कंगना की फिल्म पर आलिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके बाद से वो कंगना के निशाने पर आ गईं। कंगना का कहना है कि लोग आलिया को छोटी कहते हैं जबकि उनकी उम्र में मेरी मां की शादी हो गई थी। वहीं आलिया ने कहा था कि वो कंगना के किसी सवाल का जवाब इसलिए नहीं देती हैं क्योंकि दुनिया में वैसे भी बहुत से लोग राय देते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed