{"_id":"602e0ebb4327a01aa4348c8d","slug":"kangana-ranaut-calls-us-president-joe-biden-little-pet-of-china-then-slammed-liberals","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जो बाइडन ने की चीनी राष्ट्रपति की तारीफ तो भड़कीं कंगना रणौत, बोलीं- 'ये अमेरिका के राष्ट्रपति हैं या चीन के राजदूत?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जो बाइडन ने की चीनी राष्ट्रपति की तारीफ तो भड़कीं कंगना रणौत, बोलीं- 'ये अमेरिका के राष्ट्रपति हैं या चीन के राजदूत?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 18 Feb 2021 12:22 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
कंगना रणौत, जो बाइडन
- फोटो : ट्विटर
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। उन्होंने अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थ्य, और जीवन के तरीके की रक्षा करने के साथ-साथ स्वतंत्र और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने की अपनी प्राथमिकताओं को लेकर आश्वस्त किया। इतना ही नहीं बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ भी की।
Trending Videos
2 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : Social media
अब इस पर कंगना रणौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और कई बार अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में भी रहती हैं। अब कंगना ने कई सारे ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : instagram/kanganaranaut
कंगना ने लिखा- 'देखिए ये चीन के आज्ञाकारी पालतू जानवर किस तरह से पूंछ हिला रहे हैं, विनम्रता दिखा रहे हैं। वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं या चीन के राजदूत ? आज मुझे आपके अमेरिकी होने पर शर्म आती है। चीन दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन रही है, क्योंकि आपने इसे एक शीर्ष स्थान दिया था।'
4 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : Social media
कंगना आगे लिखती हैं, 'एक नेता को एक क्रूर, तेज आवाज वाला होना चाहिए। विशेष रूप से भारत जैसी सभ्यता के लिए, जिसने अपने इतिहास से सबक नहीं लिया है। यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में जो कुछ हुआ है, उससे हम सीखते हैं कि भ्रमित, धूमिल भटकाव वाले युवाओं ने अपने राष्ट्र को चीन को बेच दिया। अगर आपको लगता है मैं अमेरिका की राजनीति में दिलचस्पी रखती हूं तो ऐसा नहीं है। '
बता दें कंगना रणौत ट्विटर पर बेधड़क अपनी बात रखती नजर आती हैं लेकिन कई बार इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों एक ट्वीट की वजह से कंगना चर्चा में आई थीं जब उन्होंने खुद की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।