{"_id":"5afe5b724f1c1bde408b6274","slug":"kangana-ranaut-film-mental-hai-kya-look-viral-on-social-media","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'मेंटल है क्या' के सेट से कंगना रनौत की ये फोटोज आई सामने, यकीनन पिछली सभी तस्वीरें भूल जाएंगे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'मेंटल है क्या' के सेट से कंगना रनौत की ये फोटोज आई सामने, यकीनन पिछली सभी तस्वीरें भूल जाएंगे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 18 May 2018 11:23 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Link Copied
हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का झंडा बुलंद कर देश लौटीं कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से कंगना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कंगना को पहचानना मुश्किल हो रहा है। सामने आई तस्वीरों में कंगना का लुक फिल्म के पोस्टर की तरह ही क्रेजी है। 'मेंटल है क्या' एक सायकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म है।
Trending Videos
2 of 5
KANGANA
फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के पोस्टर्स कुछ समय पहले ही रिलीज हुए थे, जिसमें कंगना के डिफरेंट अंदाज ने लोगों को एक्साइटेड तो किया ही है, साथ ही थोड़ा सा सोच में भी डाला है कि आखिर इस फिल्म में कंगना किस किरदार में नजर आने वाली हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कंगना मुस्कुराती हुए रोड पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक ड्रेस पहन रखी है, जो कि कुछ-कुछ नाइट सूट जैसी लग रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
KANGANA
जो भी हो कंगना के फैंस तो उनसे कुछ हटके फिल्म देने की उम्मीद ही करते हैं। ऐसे में कंगना का ये लुक फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर रहा है। इस फिल्म में कंगना रनौत की जोड़ी दूसरी बार राजकुमार राव के साथ दिखने वाली है।
4 of 5
Kangana Ranaut & Rajkummar Rao
कंगना रनौत इससे पहले राजकुमार राव के साथ क्वीन' में नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थीं। इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। अब शैलेश आर. सिंह और एकता कपूर की फिल्म 'मेंटल है क्या' से भी फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं।
विज्ञापन
5 of 5
manikarnika
कंगना रनौत अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग खत्म की है। फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय, डैनी और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अहम किरदार निभा रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।