मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत ने शुक्रवार के दिन अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कंगना ने बताया है कि वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म बनाने वाली हैं जिसमें वह खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए पटकथा तैयार हो गई है और जल्दी ही इसके बाकी काम भी शुरू होंगे।
इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाएंगी कंगना रणौत और फरहान अख्तर को कोर्ट से मिली राहत, पांच खबरें
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर उपजा विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और इसकी रचनात्मक प्रमुख अपर्णा पुरोहित समेत इस वेब सीरीज के लेखक गौरव सोलंकी, निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु मेहरा और कलाकार मोहम्मद जीशान अय्यूब दिक्कतों में हैं। मुंबई के सीनियर एडवोकेट और प्राइम वीडियो के कानूनी सलाहकार मुकुल रोहतगी ने पहली बार इस मसले पर सार्वजनिक टिप्पणी की है, उधर इस पूरे विवाद में अपने बेटे सैफ अली खान को फंसते देख वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की तबीयत खराब हो गई है।
'तांडव' पर विवाद से बिगड़ी शर्मिला टैगोर की तबीयत, बिना मां से पूछे सैफ नहीं करेंगे नया प्रोजेक्ट
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। पहले नव्या की इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट था, लेकिन बीते दिनों उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया है। हाल ही में नव्या ने पोलैंड में अबॉर्शन पर लगभग पूरी तरह से बैन लगाए जाने की खबर को लेकर एक पोस्ट किया है।
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने 'गर्भपात पर पूरी तरह रोक' कानून का किया विरोध, लिखी ये बात
फिल्म निर्माता कंपनी टी सीरीज के कर्ताधर्ता भूषण कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी छोटी बहन खुशाली कुमार को एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से हिंदी सिनेमा में शुरुआत कराने की घोषणा की है। खुशाली के साथ इस फिल्म में आर माधवन, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले शुरू हो गई है और शुक्रवार के दिन अभिनेता दर्शन कुमार ने भी अपने हिस्से की शूटिंग इस फिल्म के लिए शुरू की।
इस अभिनेता ने दिल खोलकर की आर माधवन की तारीफ, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में साथ कर रहे काम
तांडव विवाद के बाद मिर्जापुर वेब सीरीज पर बढ़े विवाद और मेकर्स की गिरफ्तारी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सामने आ गया है। इस सीरीज के मेकर्स पर मिर्जापुर की गलत छवि पेश करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। 17 जनवरी को हुई शिकायत के खिलाफ मेकर्स ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।अब शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मेकर्स को गिरफ्तारी से राहत दे दी है। इस मामले में रितेश सिधवानी और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
मिर्जापुर विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को मिली राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी