सब्सक्राइब करें

Brahmastra ‘Fake’ Collection: फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया, करण जौहर बोले, डिजिटल दौर में...

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Thu, 29 Sep 2022 12:48 PM IST
विज्ञापन
Karan Johar speaks for first time on alleged fake figures of Brahmastra part one shiva box office collection
करण जौहर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को रिलीज हुए गुरुवार को तीन हफ्ते पूरे हो रहे हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 260 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करती दिख रही है। फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई भी करीब 410 करोड़ रुपये हो चुकी है। लेकिन, इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर शुरू से आरोप लगते रहे हैं कि ये आंकड़े ‘फर्जी’ हैं। फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने पहली बार इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। यहां फिक्की फ्रेम्स के दूसरे दिन करण जौहर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की मेकिंग को लेकर हुए सत्र में शामिल हुए और फिल्म से जुड़े कई मसलों पर बातें की। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी भी इस दौरान चर्चा में शामिल हुए।
Trending Videos
Karan Johar speaks for first time on alleged fake figures of Brahmastra part one shiva box office collection
अयान मुखर्जी, करण जौहर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस दौर में फर्जीवाड़ा मुमकिन नहीं
इस दौरान करण जौहर से फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर भी सवाल पूछे गए। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की कमाई के आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर इनके फर्जी होने के आरोप खूब लगे हैं। इस बारे में करण जौहर कहते हैं, ‘आज की डिजिटल दुनिया में आंकड़ों में हेराफेरी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इन दिनों हर डाटा ट्रैक हो सकता है और किसी को भी इन्हें गलत साबित करना हो तो वह आसानी से इन आंकड़ों को डिजिटल तरीके से ट्रैक कर सकता है और इनका मिलान कर सकता है।’

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ का वार, अब पीएस-1 और विक्रम वेधा पर टिका दारोमदार
विज्ञापन
विज्ञापन
Karan Johar speaks for first time on alleged fake figures of Brahmastra part one shiva box office collection
अयान मुखर्जी, करण जौहर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दूसरी और तीसरी कड़ी बनाना आसान नहीं
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस मौके पर कहा, ‘ये पूरी यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही। हर दिन एक नई बाधा का हमने सामना किया और अब भी इस कहानी की दूसरी और तीसरी कड़ी बनाना आसान नहीं है।’ करण जौहर ने इस मौके पर अयान की तारीफ करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद अयान चाहते तो कोई भी दूसरी कमर्शियल फिल्म बना सकते थे। खूब पैसा कमा सकते थे और फिल्म के बाद फिल्म बना सकते थे, अपना स्टेटस बदल सकते थे। लेकिन एक फिल्मकार के तौर पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। आर्थिक रूप से देखें तो वह जहां सात साल पहले खड़े थे, वहीं अब भी खड़े हैं। लेकिन, उनकी महत्वाकांक्षा और उनका जुनून इससे कहीं बड़ी बात है।’

Salman Khan: सलमान खान की सेफ्टी के लिए 'कैद' किए मीडियाकर्मी, मुंबई पुलिस की हरकत से लोगों की अटकीं सांसें
Karan Johar speaks for first time on alleged fake figures of Brahmastra part one shiva box office collection
अयान मुखर्जी, करण जौहर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
रिव्यूज की अहमियत लेकिन आंकड़े भी जरूरी
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को मिले नेगेटिव रिव्यूज के बारे में जब अयान मुखर्जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी भी फिल्म को मिले रिव्यूज की अपनी अहमियत तो होती ही है। लेकिन, आखिर में जो कुछ मायने रखता है वह हैं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े। फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है और जो भी फिल्म के बारे में प्रतिक्रियाएं या टिप्पणियां मुझे मिल रही हैं, उन सबको समझने और उनका विश्लेषण करने में अभी मुझे थोड़ा समय और लगेगा।’

Koffee With Karan 7: क्या आलिया भट्ट के बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर? निर्माता ने दिया ये जवाब
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed