सान्या मल्होत्रा ने बॉलीवुड में कम समय में अपने अभिनय से अच्छी पहचान हासिल की है। दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है। अभिनेत्री अब अपनी नई रिलीज कटहल के साथ तैयार हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह फिल्म ‘पगलैट’ को नहीं करना चाहती थीं।
Sanya Malhotra: फिल्म 'पगलैट' नहीं करना चाहती थीं सान्या मल्होत्रा, एक्ट्रेस ने बताई यह बड़ी वजह
अपने हालिया इंटरव्यू में सान्या ने बाताया कि वह फिल्म की कास्ट को देखकर मना नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा, मेरे इस फिल्म को करने का एकमात्र कारण गुनीत और एकता के साथ जुड़ाव भी था। मुझे लगता है कि इस फिल्म को करने के बाद चीजें बदल गईं। हमारे बीच में काफी अच्छी समझ पैदा हो गई और इतनी अच्छी की हमने ‘कटहल’ जैसी फिल्म बना ली।
Jr NTR-Saif Ali Khan: जूनियर एनटीआर-सैफ की फिल्म का टाइटल तय? प्रमोशनल कंटेंट पर चल रहा काम
सान्या ने आगे बताया कि वह फिल्म ‘कटहल’ को लेकर कंफर्म नहीं थी्ं कि उन्हें यह फिल्म करनी भी चाहिए या नहीं। उन्होंने तय कर लिया था कि वह गुनीत मोंगा के ऑफर को ठुकरा देंगी क्योंकि पगलेट से पहले किसी फिल्म की हेडलाइनिंग की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधे पर नहीं ली थी और उन्हें इस बात का विश्वास भी नहीं था कि वह इस फिल्म को अच्छे से कर भी पाएंगी या नहीं।
Bollywood: शुभमन गिल से पहले ये क्रिकेटर्स भी लगा चुके हैं फिल्मों में चौके-छक्के, लिस्ट में शामिल यह बड़े नाम
फिल्म में अपने अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे याद है कि ‘पगलैट’ करने से पहले मैंने गुनीत को अपने ऑफिस बुलाया था और उससे कहना चाहती थी कि मैं फिल्म नहीं कर सकती क्योंकि मुझे लगा कि मैं तैयार नहीं थी। मैंने उनसे कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी जिम्मेदारी मुझे अपने कंधों पर लेनी पड़ेगी और मुझे नहीं पता कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं।'
Pankaj Tripathi: गांव में छात्रों के लिए लाइब्रेरी बनवाना चाहते हैं पंकज, कहा- पढ़ाई के साथ नहीं होगा समझौता
आपको बता दें कि सान्या के पास इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही ‘सैम बहादुर’ और ‘श्रीमती’ में नजर आएंगी। पगलैट के बाद, कटहल में गुनीत मोंगा और सान्या दोबारा से साथ नजर आएंगे। फिल्म कटहल 19 मई को रिलीज होने वाली है।