सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'भारत' को अच्छी ओपनिंग मिली। फिल्म दर्शकों बेहद पसंद आ रही है। फिल्म ईद (5जून) के मौके पर रिलीज हुई थी। इधर, फिल्म में कटरीना के अभिनय की भी तारीफ की जा रही है। फिल्म के अलावा कटरीना अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान भी कटरीना का लुक देखते ही बन रहा था।
'भारत' में बंपर कामयाबी के बाद क्या शादी करने वाली हैं कटरीना, ब्राइडल लुक में वायरल हुईं तस्वीरें
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री की एक ब्राइडल लुक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है। इस तस्वीर में अभिनेत्री एक दुल्हन बनी खड़ी हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। खबर है कि अभिनेत्री का यह लुक फिल्म 'भारत' के लिए तैयार किया गया था।
A post shared by Rajpriya shukla (@rajpriya_shukla) on
दरअसल, फिल्म भारत में कटरीना ने एक सीन में सलमान संग शादी करने के लिए कैथोलिक ब्राइड का लुक अपनाया था। इस लुक में कटरीना ने सफेद रंग का गाउन पहना हुआ है जिसे डिजाइनर एशले रेबेलो ने डिजाइन किया है। खास बात यह है कि एशले रेबेलो सलमान खान के पर्सनल डिजाइनर हैं। गाउन के साथ कटरीना बेहद साधारण मेकअप में दिख रही हैं। देखा जाए तो कटरीना इस तस्वीर में एक सजी-सजाई दुल्हन लग रही हैं।
गौरतलब है कि कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 160 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बाद अब कटरीना बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार संग रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी।
फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल (2020) 22 मई को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़े अक्षय के स्टंट सीन की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें वह एक में बाइक तो दूसरे में हैलीकॉप्टर पर खतरनाक स्टंट सीन कर रहे थे।