बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपनी पत्नी अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ अपना ये खास दिन सेलिब्रेट किया। विक्की और कटरीना इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। यह कपल बीते कई दिनों से न्यूयॉर्क में वैकेशन एंजॉय कर रहा है। इसी क्रम में विक्की कौशल ने शादी के बाद अपने पहले जन्मदिन का जश्न न्यूयॉर्क में अपनी पत्नी के साथ मनाया।
Photos: विक्की कौशल के जन्मदिन पर कटरीना ने साझा की सेलिब्रेशन की तस्वीर, न्यूयॉर्क में रोमांटिक मूड में नजर आया कपल
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपनी पत्नी अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ
एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट हुए अपने पति के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कटरीना ने विक्की के जन्मदिन की एक झलक साझा की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'न्यू यॉर्क वाला बर्थडे। माय लव। तुमने सबकुछ अच्छा बना दिया है।'
वहीं, अभिनेत्री के इस पोस्ट पर एक्टर विक्की कौशल ने भी बड़े मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने अपनी इस तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शादीशुदा वाला बर्थडे।' शेयर की गईं इन तस्वीरों में बर्थडे बॉय विक्की कौशल नीले रंग की टीशर्ट और कैप में काफी हैंडसम नजर आए। वहीं, अभिनेत्री कटरीना कैफ सफेद रंग के अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं उनके फैंस और कई सेलेब्स भी इस पोस्ट पर कमेंट कर विक्की कौशल को जन्मदिन की बधाई दे रही है। गौरतलब है कि विक्की और कटरीना हाल ही में अपनी शादी के पांच महीने पूरे होने का जश्न मनाने न्यूयॉर्क पहुंचे थे। तब से यह कपल न्यूयॉर्क में ही क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कटरीना और विक्की के पास कई प्रोजेक्ट हैं। अभिनेत्री इन दिनों विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। साथ ही एक्ट्रेस फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी। वहीं, विक्की कौशल लक्ष्मण उटेकर की एक बेनाम फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान भी हैं।