Akshay Kumar: बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करा सकते हैं अक्षय की इन फिल्मों के सीक्वल, लोग अक्सर करते हैं मांग
फिल्म राउडी राठौर अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और नास्सर जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया था। उस समय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर डाली थी। एक्शन और कॉमेडी फिल्मों को मौजूदा समय में काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर राउडी राठौर 2 बनती है तो टिकट खिड़की पर कमाई के कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
अक्षय कुमार को एक्शन से साथ कॉमेडी में भी महारत हासिल है। कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को जमकर गुदगुदाया है। गरम मसाला भी उन्हीं फिल्मों में से एक है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया था। आज भी इस फिल्म को लोग छोटे पर्दे या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर फिल्म का सीक्वल आता है, तो सिनेमाघरों के बाहर टिकट खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग सकती हैं।
मुझसे शादी करोगी ने हाल ही में अपनी रिलीज के 20 साल पूरे किए हैं। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा मुख्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। कई दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद अक्षय ने अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी। 'विकेड सनी' वाला उनका अवतार आज भी लोग पसंद करते हैं। फिल्म का सीक्वल अगर आता है तो बॉक्स ऑफिस पर यह धमाल मचा सकता है।
अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ खूब धमाल मचाया है। साल 2006 में रिलीज हुई उनकी फिल्म भागम भाग भी लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में गोविंदा ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीते थे। टिकट खिड़की पर यह फिल्म हिट साबित हुई थी। कई बार सोशल मीडिया पर इस फिल्म का सीक्वल बनाने की मांग फैंस की ओर से उठाई जाती है।
Prabhas: प्रभास की नई फिल्म का पूजा समारोह संपन्न, अमिताभ के बाद अब जया प्रदा और मिथुन के साथ करेंगे काम