{"_id":"61c9b24275b0cf2fce7503ad","slug":"kiara-advani-talks-about-sexism-in-hindi-film-industry","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kiara Advani: जानिये, फिल्म इंडस्ट्री के सेक्सिज्म को लेकर कियारा आडवाणी ने क्या कहा? बताया कैसे उन्हें किया गया था ट्रोल?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kiara Advani: जानिये, फिल्म इंडस्ट्री के सेक्सिज्म को लेकर कियारा आडवाणी ने क्या कहा? बताया कैसे उन्हें किया गया था ट्रोल?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Mon, 27 Dec 2021 06:04 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सिज्म को लेकर बात की है। उनका कहना है कि महिला एक्ट्रेस को अनावश्यक चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है। कियारा ने खुद के ट्रोल होने की भी एक घटना को याद किया। उन्होंने उस घटना को याद किया जब एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सलामी दिये जाने पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था।
Trending Videos
2 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : सोशल मीडिया
कियारा का कहना है कि जब किसी पुरुष एक्टर को कोई सिक्योरिटी गार्ड सेल्यूट करता है, तो उसे इस तरह ट्रोल नहीं होना पड़ता। लेकिन, जब एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें सलामी दी तो सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह से बिफर पड़े और उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए भला-बुरा कहा।
अपने एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने कहा, मुझे वह वक्त अब भी याद है। मैं कहीं गई हुई थी और पैपराजी मेरी तस्वीर ले रहे थे। इसी वक्त उन्होंने उस पल को कैमरे में कैद कर लिया जब बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने दरवाजा खोला और मुझे सेल्यूट किया। सिक्योरिटी गार्ड बुजुर्ग व्यक्ति थे। कियारा ने कहा कि मैंने उन्हें खुद को सेल्यूट करने के लिए नहीं कहा था। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड से सलामी लेने पर मुझे जमकर कोसा।
4 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : Amar ujala Bureau
कियारा ने कहा कि जब एक पुरुष एक्टर उसी स्थिति में था तो उसे ट्रोल नहीं किया गया। उसे लेकर सोशल मीडिया पर एक भी टिप्पणी नहीं आई। इसका मतलब है कि उन्हें सलाम किया जाना चाहिए, सबसे पहले कोई भी किसी को सलाम करने के लिए नहीं कह रहा है, यह उनका अपना तरीका है। लेकिन यह ठीक उसी तरह है, जैसे महिला अभिनेताओं को इनमें से कुछ बहुत ही अनावश्यक चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है।
विज्ञापन
5 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : Amar ujala Bureau
कियारा आडवाणी की अगले साल तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनमें वरुण धवन के साथ पारिवारिक ड्रामा 'जुग जुग जीयो', कार्तिक आर्यन के साथ हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' और विक्की कौशल के साथ कॉमेडी 'गोविंदा नाम मेरा' शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।