सब्सक्राइब करें

तांडव विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोंकणा सेन ने कसा तंज, कहा- 'क्या पूरी कास्ट हो जाए गिरफ्तार'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 28 Jan 2021 10:30 PM IST
विज्ञापन
Konkona sen sharma reacts after Supreme Court Pulls up Tandav Makers and actors tweet viral
कोंकणा, तांडव - फोटो : Instagram

वेब सीरीज तांडव अपने एक सीन में हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए टिप्पणी को लेकर अभी भी विवादों में चल रहा है।टीम ने विवाद के कारण दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर में गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद अब आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने भी इस मामले पर एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

Trending Videos
Konkona sen sharma reacts after Supreme Court Pulls up Tandav Makers and actors tweet viral
कोंकणा सेन शर्मा - फोटो : instagram/themusework

अभिनेत्री कोंकणा सेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तांडव की टीम को फटकार लगाने पर तंज कसा है। ट्वीट में कोंकणा ने लिखा, 'जितने लोग शो में इन्वॉल्व रहते हैं वो सब स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, तो क्या सारे कास्ट और क्रू को अरेस्ट करेंगे?' 




 

विज्ञापन
विज्ञापन
Konkona sen sharma reacts after Supreme Court Pulls up Tandav Makers and actors tweet viral
तांडव - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अब कोंकणा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उस पर भी रिएक्शन दे रहे हैं। गौरतलब है कि  वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद के चलते इसे बैन करने की मांग के साथ ही निर्माता पर भी मामला दर्ज हुआ था जिसके बचाव में टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज की टीम को ही फटकार लगा दिया।

Konkona sen sharma reacts after Supreme Court Pulls up Tandav Makers and actors tweet viral
तांडव फिल्म का पोस्टर - फोटो : Facebook

वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के चलते पहले सोशल मीडिया पर तमाम तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए और फिर सीरीज के मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ 6 राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके चलते कलाकारों ने कोर्ट से एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी में सुरक्षा देने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया।

विज्ञापन
Konkona sen sharma reacts after Supreme Court Pulls up Tandav Makers and actors tweet viral
Tandav Review - फोटो : अमर उजाला मुंबई

बता दें कि सीरीज पर हुए बवाल के बाद अली अब्बास जफर पहले ही एक माफीनामा जारी कर चुके हैं। अली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा था, ‘हम तांडव वेब सीरीज को मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को करीब से देख रहे हैं और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ विमर्श के दौरान उन्होंने हमें बड़ी तादाद में आ रही उन शिकायतों और याचिकाओं के बारे में बताया, जिनमें लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बातें कही गई हैं’। उन्होंने स्पष्ट लिखा था कि ‘तांडव एक काल्पनिक कहानी है और किसी व्यक्ति या घटना से इसकी समानता महज एक संयोग है।कास्ट और क्रू सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बिना शर्त माफी मांगते हैं’।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed