वेब सीरीज तांडव अपने एक सीन में हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए टिप्पणी को लेकर अभी भी विवादों में चल रहा है।टीम ने विवाद के कारण दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर में गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद अब आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने भी इस मामले पर एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
तांडव विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोंकणा सेन ने कसा तंज, कहा- 'क्या पूरी कास्ट हो जाए गिरफ्तार'
अभिनेत्री कोंकणा सेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तांडव की टीम को फटकार लगाने पर तंज कसा है। ट्वीट में कोंकणा ने लिखा, 'जितने लोग शो में इन्वॉल्व रहते हैं वो सब स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, तो क्या सारे कास्ट और क्रू को अरेस्ट करेंगे?' Almost all involved in the show have read the script and signed the contract! Let’s arrest the whole cast and crew? https://t.co/xbqbQ641D7
अब कोंकणा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उस पर भी रिएक्शन दे रहे हैं। गौरतलब है कि वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद के चलते इसे बैन करने की मांग के साथ ही निर्माता पर भी मामला दर्ज हुआ था जिसके बचाव में टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज की टीम को ही फटकार लगा दिया।
वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के चलते पहले सोशल मीडिया पर तमाम तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए और फिर सीरीज के मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ 6 राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके चलते कलाकारों ने कोर्ट से एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी में सुरक्षा देने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया।
बता दें कि सीरीज पर हुए बवाल के बाद अली अब्बास जफर पहले ही एक माफीनामा जारी कर चुके हैं। अली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा था, ‘हम तांडव वेब सीरीज को मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को करीब से देख रहे हैं और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ विमर्श के दौरान उन्होंने हमें बड़ी तादाद में आ रही उन शिकायतों और याचिकाओं के बारे में बताया, जिनमें लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बातें कही गई हैं’। उन्होंने स्पष्ट लिखा था कि ‘तांडव एक काल्पनिक कहानी है और किसी व्यक्ति या घटना से इसकी समानता महज एक संयोग है।कास्ट और क्रू सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बिना शर्त माफी मांगते हैं’।