आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भारी विरोध के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' का जब टीजर सामने आया था, तब से ही इस फिल्म का विरोध सोशल मीडिया पर शुरू हो गया था और ये विरोध धीरे-धीरे सड़क तक पहुंच गया। ट्विटर पर 'लाल सिंह बायकॉट' लंबे समय से ट्रेंड कर रहा है और इस खराब माहौल का असर फिल्म की कमाई पर भी दिखा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आमिर की फिल्मों का विरोध हो रहा है। इससे पहले भी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की कुछ फिल्मों का विरोध हुआ है। लेकिन उनका कलेक्शन 'लाल सिंह चड्ढा' के मुकाबले कैसा रहा? आइए जानते हैं।
{"_id":"62f73e3ec0b09412af246685","slug":"laal-singh-chaddha-aamir-khan-films-boycott-pk-and-dangal-controversy-and-box-office-collection","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laal Singh Chaddha: आमिर की बायकॉट वाली फिल्मों में भी सबसे पीछे रही लाल सिंह चड्ढा, जानें किसने की कितनी कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Laal Singh Chaddha: आमिर की बायकॉट वाली फिल्मों में भी सबसे पीछे रही लाल सिंह चड्ढा, जानें किसने की कितनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 14 Aug 2022 03:27 PM IST
विज्ञापन

दंगल, लाल सिंह चड्ढा और पीके
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

पीके
- फोटो : सोशल मीडिया
पीके
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीके' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। हिंदू संगठनों ने फिल्म के मेकर्स पर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था, जिस वजह से सड़कों पर इस फिल्म के विरोध में खूब प्रदर्शन हुआ। हालांकि, इस प्रदर्शन का असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा। 'पीके' ने बॉक्स ऑफिर पर ताबड़तोड़ कमाई की। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 340.80 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की थी। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 792 करोड़ रुपये रही।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीके' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। हिंदू संगठनों ने फिल्म के मेकर्स पर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था, जिस वजह से सड़कों पर इस फिल्म के विरोध में खूब प्रदर्शन हुआ। हालांकि, इस प्रदर्शन का असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा। 'पीके' ने बॉक्स ऑफिर पर ताबड़तोड़ कमाई की। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 340.80 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की थी। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 792 करोड़ रुपये रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

दंगल
दंगल
आमिर खान की 'दंगल' हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसकी कमाई की चर्चा आज भी हिंदी सिनेमा में होती है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले भी खूब बवाल हुआ था। साल 2016 में 'दंगल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इससे कुछ समय पहले ही आमिर खान के बयान पर खूब हंगामा हुआ था। आमिर खान ने कहा था उनकी पत्नी किरण का कहना है कि भारत को छोड़ देना चाहिए क्योंकि देश का माहौल ठीक नहीं है। आमिर खान के इस बयान से लोग भड़क गए थे। हालांकि, फिल्म की दमदार कहानी, शानदार गानों से साथ कलाकारों की एक्टिंग ने तमाम विरोध को पीछे छोड़ दिया। 'दंगल' ने देशभर में 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दुनिया भर में इसका कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा है।
आमिर खान की 'दंगल' हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसकी कमाई की चर्चा आज भी हिंदी सिनेमा में होती है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले भी खूब बवाल हुआ था। साल 2016 में 'दंगल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इससे कुछ समय पहले ही आमिर खान के बयान पर खूब हंगामा हुआ था। आमिर खान ने कहा था उनकी पत्नी किरण का कहना है कि भारत को छोड़ देना चाहिए क्योंकि देश का माहौल ठीक नहीं है। आमिर खान के इस बयान से लोग भड़क गए थे। हालांकि, फिल्म की दमदार कहानी, शानदार गानों से साथ कलाकारों की एक्टिंग ने तमाम विरोध को पीछे छोड़ दिया। 'दंगल' ने देशभर में 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दुनिया भर में इसका कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा है।

दंगल और पीके
- फोटो : सोशल मीडिया
लाल सिंह चड्ढा की हालत सबसे बुरी
आमिर खान की फिल्म 'पीके' और 'दंगल' ने जबरदस्त विरोध के बाद भी शानदार कमाई की थी और इसकी एक अहम वजह दोनों फिल्मों की कहानी है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ ऐसा नहीं है। इस फिल्म की कहानी को भी दर्शकों ने बोरिंग बताया है, जो फिल्म की खराब कमाई का बड़ा कारण है। बीते दो दिनों में फिल्म में कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। नीचे देखें आमिर की इन तीन फिल्मों की कमाई का पूरा आंकड़ा...
आमिर खान की फिल्म 'पीके' और 'दंगल' ने जबरदस्त विरोध के बाद भी शानदार कमाई की थी और इसकी एक अहम वजह दोनों फिल्मों की कहानी है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ ऐसा नहीं है। इस फिल्म की कहानी को भी दर्शकों ने बोरिंग बताया है, जो फिल्म की खराब कमाई का बड़ा कारण है। बीते दो दिनों में फिल्म में कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। नीचे देखें आमिर की इन तीन फिल्मों की कमाई का पूरा आंकड़ा...
फिल्म | बजट
(करोड़ में) |
पहले दिन कलेक्शन
(करोड़ में) |
दूसरे दिन कलेक्शन
(करोड़ में) |
कुल कमाई
(करोड़ में) |
पीके | 85 | 26.63 | 30.34 | 340.80 |
दंगल | 70 | 29.78 | 34.82 | 387.38 |
लाल सिंह चड्ढा | 180 | 12 | 7.44 | --- |