{"_id":"62f4cb78303007264b064d0e","slug":"laal-singh-chaddha-review-former-cricketer-monty-panesar-said-film-disgrace-to-india-armed-forces-sikhs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laal Singh Chaddha: आमिर की फिल्म देख भड़के पूर्व क्रिकेटर, ट्वीट कर लिखा- भारतीय सेना और सिखों का अपमान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Laal Singh Chaddha: आमिर की फिल्म देख भड़के पूर्व क्रिकेटर, ट्वीट कर लिखा- भारतीय सेना और सिखों का अपमान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Fri, 12 Aug 2022 10:01 AM IST
विज्ञापन

मोंटी और लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया

आज बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही 'लाल सिंह चड्ढा' विवादों में घिरी हुई है। नेटिजन्स लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का रिव्यू सामने आया है। बता दें कि मोंटी फिल्म देखकर भड़क उठे हैं। उनके मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' में भारतीय सेना और सिखों का अपमान किया गया है।
Trending Videos

फॉरेस्ट गंप बनाम लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया
मोंटी पनेसर ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 'फॉरेस्ट गंप' में टॉम हैंक्स का लो आईक्यू वाला किरदार इसलिए फिट बैठ रहा था क्योंकि अमेरिका में वियतनाम युद्ध के दौरान कम आईक्यू वाले पुरुषों को भी भर्ती किया जा रहा था। यह फिल्म भारत के सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है !!अपमानजनक। शर्मनाक। #BoycottLalSinghChadda
Forrest Gump fits in the US Army because the US was recruiting low IQ men to meet requirements for the Vietnam War. This movie is total disgrace to India Armed Forces Indian Army and Sikhs !!Disrespectful. Disgraceful. #BoycottLalSinghChadda pic.twitter.com/B8P2pKjCEs
— Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन

लाल सिंह चड्ढा-फॉरेस्ट गंप
- फोटो : सोशल मीडिया
मोंटी आगे लिखते हैं, 'आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' में एक मूर्ख व्यक्ति का किरदार निभाया है...फॉरेस्ट गंप भी कम-अक़्ल वाला व्यक्ति था!! अपमानजनक। शर्मनाक।' बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
Aamir plays a moron in Lal Singh Chadda .......
— Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022
Forrest Gump was a moron too !!
Disrespectful. Disgraceful.#BoycottLalSinghChadda#BoycottLaalsingh pic.twitter.com/hpq8qvpbdi

लाल सिंह चड्ढा - फॉरेस्ट गंप
- फोटो : सोशल मीडिया
मोंटी पनेसर ने खुद सिख हैं और उनके माता-पिता भारतीय हैं। बता दें कि मोंटी पनेसर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 50 टेस्ट और 26 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रमश: 167 और 24 विकेट लिए थे।