90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। सभी जानते हैं कि माधुरी ने अरेंज मैरिज की थी। एक्ट्रेस के पति एक डॉक्टर हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पति और उनके साथ बिताए हुए वक्त को लेकर श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर बात की है।
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने संग शादी के सफर को बताया खूबसूरत, कही दिल छूने वाली बात
माधुरी ने बताया पति अस्पताल में मरीजों की करते थे देखभाल
माधुरी दीक्षित ने अपने पति के लिए कहा कि चाहे वह दिन हो रात हो या फिर कॉल शेड्यूल हो। कभी कभी आपकी हर दूसरे दिन कॉल, कभी कभी आप ऐसे होते हैं कि जैसे शायद एक दिन छोड़ दे और आप कॉल पर ही लगे हुए हो। उन्होंने आगे कहा कि यह काफी मुश्किल है क्योंकि तब आप ही अकेले हैं जो बच्चों की देखभाल कर रहे हैं,उन्हें स्कूल लेकर जा रहे हैं। स्कूल से उन्हें वापस ला रहे हैं। इस तरह की चीजें कर रहे हैं। इसके अलावा कई बार कुछ जरूरी हो रहा होता है और आप वहां नहीं होते हैं, क्योंकि उस दौरान आप अस्पताल में किसी की देखभाल कर रहे होते हैं। कभी कभी मैं खुद बीमार होती हूं और आपको किसी और की देखभाल करती पड़ती हैं।
Martin: 60 किलो वजन बढ़ाकर ध्रुव सरजा ने तोड़ा आमिर का रिकॉर्ड, एक्शन पर निर्माता ने पानी की तरह बहाया पैसा
श्रीराम नेने संग शादी का सफर रहा प्यारा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत शानदार है और मुझे इसके लिए हमेशा आप पर बहुत गर्व महसूस होता था, क्योंकि जब भी मैंने आपको उन पेशेंट के बारे में इतना फिक्रमंद देखा है जिनकी आप केयर कर रहे हैं या उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। मुझे पता है कि दिल से आप एक बहुत अच्छे इंसान हो। शादी में अपने पार्टनर को जानना बहुत जरूरी होता है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को एक प्यारा सफर बताया है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच हमेशा वह समझदारी थी जहां हम एक दूसरे की देखभाल करते थे और यह हमेशा ध्यान में रखते थे कि बच्चों की हमेशा केयर की जाए। हमेशा प्यार को फील किया जाए और सभी की केयर हो। उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जब यह मुश्किल होता है लेकिन जब हम साथ होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं अच्छे के लिए।
Alia Bhatt: गंगूबाई काठियावाड़ी को पूरा हुआ एक साल, एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली संग मनाया जश्न
माधुरी ने शादी के बाद की लाइफ को खूब किया इंजॉय
माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद की लाइफ को लेकर बात करते हुए कहा कि-शादी के बाद मैंने अपनी लाइफ को जिया है क्योंकि हम बाहर गए, हमने बहुत ट्रैवल किया है और हमने बहुत सारे गेम्स खेले हैं, जो कि इससे पहले मैंने कभी नहीं किया है। जिसके कारण मेरी लाइफ बहुत शानदार रही है और मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है। इससे मुझे कल्पना की एक उड़ान मिली है। वहीं, राम नेने ने माधुरी को लेकर कहा कि इस तरह का लाइफ पार्टनर होना चाहिए जो आपसे प्यार करता हो और आपकी परवाह करता हो। फिर चाहे कुछ भी हो जाए।
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म इंडस्ट्री पर दिया बयान, बोले- सभी धर्मों का उड़ाया जाता है मजाक
1999 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि दोनों की शादी साल 1999 में हुई थी। जिसके बाद माधुरी अमेरिका चली गई थी। वह वहां पर एक दशक से ज्यादा का समय बिता कर वापस लौटी थी। कपल के दो बेटे हैं।
Filmy Wrap: पाक क्रिकेटर के कारण ट्रोल हुईं उर्वशी और फिर दुल्हन बनीं राखी सावंत? पढ़ें मनोरंजन की 10 खबरें