बॉलीवुड, टेलीविजन और मॉडलिंग जगत तीनों जगह अपना नाम कमाने के बाद अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले मिलिंद सोमन आज भी सभी के रोल मॉडल हैं। मिलिंद सोमन का जन्म 4 नवंबर 1965 को हुआ था। इस साल मिलिंद अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिलिंद सोमन की गिनती आज भी देश के पॉपुलर मॉडल्स में होती है। इस उम्र में भी मिलिंद जब रैंप पर उतरते हैं तो यंग मॉडल्स उनके आगे फीके नजर आते हैं। मिलिंद के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
Milind Soman: 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी कर चर्चा में आए थे मिलिंद सोमन, एक विज्ञापन ने बदल दी थी जिंदगी
मिलिंद फिटनेस फ्रीक हैं। मिलिंद ने साल 2015 में आयरमैन चैलेंज पूरा किया था। इसमें उन्हें आयरनमैन ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया था। इस चैलेंज को मिलिंद ने 5 घंटे और 19 मिनट में पूरा कर लिया था। साल 1995 में मिलिंद सोमन ने एक विज्ञापन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। जिसके बाद वो विवादों में घिर गए थे। इस विज्ञापन में उनके साथ उस समय की मशहूर फीमेल मॉडल मधु सप्रे थीं। ब्लैक एंड व्हॉइट इस तस्वीर में दोनों सुपर मॉडल अपने शानदार फिगर को दर्शाने में लगे थे।
मिलिंद के इस फोटोशूट से नाराज होकर कई सामाजिक गुटों ने तो विरोध प्रदर्शन करना और रैलियां निकालना शुरू कर दिया था। 14 साल तक कानूनी कार्रवाई चलती रही और आखिर में 2009 को कोर्ट ने विज्ञापन के हक में फैसला सुनाया। इस विज्ञापन ने भारतीय संस्कारों, सभ्यताओं, मूल्यों और शिक्षाओं को लेकर लोगों में कई सवाल कड़े किए थे।
इसके बाद मिलिंद अपनी 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में आ गए थे। मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को अंकिता संग शादी रचा ली थी। दोनों की शादी भी काफी लाइम लाइट में रही थी। मिलिंद ने एक फैशन शो के दौरान अंकिता को लोगों के सामने इंट्रोड्यूस किया था। मिलिंद और अंकिता ने शादी से पहले कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं।
मिलिंद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में फिल्म 'वैली ऑफ फ्लॉवर्स' की अपनी फ्रेंच को-स्टार मैलेन जाम्पनोई से शादी की थी। इन दोनों का साल 2009 में तलाक हो गया। इसके बाद मिलिंद एक्टर सहाना गोस्वामी को डेट करने लगे। सहाना मिलिंद से 21 साल छोटी थीं। सहाना के साथ उनका रिलेशन 4 साल तक रहा।
पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने बेटी के साथ साझा की प्यारी तस्वीर, कैप्शन में पेरेंटिंग को लेकर लिखी ये बात