सिनेमा की दुनिया में हर सप्ताह नई-नई फिल्में रिलीज होती हैं। इस साल भी कई शानदार फिल्में दर्शकों के बीच आईं। जनवरी में पठान से शानदार शुरुआत हुई। इसके बाद बीते महीने रिलीज हुई गदर ने भी खूब चांदी कूटी। अभी इस साल को खत्म होने में कुछ महीने बाकी हैं और कई शानदार फिल्में रिलीज की कतार में हैं। इन फिल्मों की रिलीज को और ज्यादा रोमांचक मोड़ मिलेगा इनके क्लैश से। जी हां, आने वाले दिनों में कुछ फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं...
{"_id":"6512b14bf2d819fe4b0af443","slug":"mission-raniganj-to-dono-srk-dunki-salaar-animal-sam-bahadur-top-movies-clash-at-box-office-2023-09-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है महाभिड़ंत! इन फिल्मों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है महाभिड़ंत! इन फिल्मों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 27 Sep 2023 11:14 PM IST
विज्ञापन

इन फिल्मों का होगा क्लैश
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

मिशन रानीगंज-दोनो
- फोटो : सोशल मीडिया
मिशन रानीगंज और दोनो
अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज' छह अक्तूबर को रिलीज हो रही है। उनकी फिल्म से एक दिन पहले यानि पांच अक्तूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनो' आ रही है। एक तरफ अक्षय कुमार का अच्छा-खासा फैन बेस है, वहीं राजवीर के करियर का यह शुरुआत है।
अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज' छह अक्तूबर को रिलीज हो रही है। उनकी फिल्म से एक दिन पहले यानि पांच अक्तूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनो' आ रही है। एक तरफ अक्षय कुमार का अच्छा-खासा फैन बेस है, वहीं राजवीर के करियर का यह शुरुआत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

गणपत-तेजस
- फोटो : सोशल मीडिया
'तेजस', टाइगर और 'गणपत'
20 अक्तूबर को एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। कंगना रणौत की फिल्म 'तेजस' इसी दिन रिलीज हो रही है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' भी इसी दिन आएगी। इन दोनों के अलावा दिव्या खोसला की 'यारियां 2' भी 20 अक्तूबर को ही रिलीज होने जा रही है।
20 अक्तूबर को एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। कंगना रणौत की फिल्म 'तेजस' इसी दिन रिलीज हो रही है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' भी इसी दिन आएगी। इन दोनों के अलावा दिव्या खोसला की 'यारियां 2' भी 20 अक्तूबर को ही रिलीज होने जा रही है।

12वीं फेल-आंख मिचोली
- फोटो : सोशल मीडिया
'आंख मिचोली' और '12वीं फेल
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित 'आंख मिचोली' और विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा। दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 27 अक्तूबर को रिलीज होंगी।
Kareena Kapoor: सैफ के साथ फिर स्क्रीन साझा करना चाहती हैं करीना कपूर, खुद जाहिर की इच्छा
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित 'आंख मिचोली' और विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा। दोनों फिल्में एक ही दिन यानी 27 अक्तूबर को रिलीज होंगी।
Kareena Kapoor: सैफ के साथ फिर स्क्रीन साझा करना चाहती हैं करीना कपूर, खुद जाहिर की इच्छा
विज्ञापन

एनिमल-सैम बहादुर
- फोटो : सोशल मीडिया
'एनिमल' और 'सैम बहादुर'
दिसंबर के महीने में रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारे भी हैं। इसी फिल्म के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज होगी। दोनों फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होंगी।
Oscar 2024: मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री, आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी
दिसंबर के महीने में रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारे भी हैं। इसी फिल्म के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज होगी। दोनों फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होंगी।
Oscar 2024: मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री, आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी