चर्चित टीवी शो 'मिठाई' फेम एक्टर आशीष भारद्वाज पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजल चोनकर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। काजल का कहना है कि एक्टर ने उनसे छह महीने पहले शादी रचाई थी। उन्हें उम्मीद थी कि शादी के बाद आशीष सार्वजनिक तौर से इस शादी को स्वीकार करेंगे। लेकिन, आशीष की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया न ही एक्टर से सोशल मीडिया पर काजल के साथ कोई फोटो पोस्ट की। एक्टर ने शादी को लेकर भी कोई बात नहीं की।
Aashish Bhardwaj: एक्टर आशीष भारद्वाज पर काजल ने लगाया शोषण का आरोप, बोलीं- मुझसे वादा किया था कि...
काजल का कहना है कि, 'आशीष और मैं करीब 3 साल रिलेशनशिप में रहे। बीते वर्ष मैंने उनसे कहा कि अपने मम्मी-पापा से बात करो। आशीष ने मुझसे से शादी का वादा किया था। 'मिठाई' शो के दौरान मैं प्रेग्नेंट हो गई थी, तब मैंने उनसे कहा था कि अपने पेरेंट्स से बात करो। तब आशीष ने मुझसे कुछ वक्त मांगा। वह लगातार बहाने बनाता रहे। इसके बाद मुझे अबॉर्शन के लिए फोर्स किया। मैंने जब अबॉर्शन करा लिया तो वह अचानकर गायब हो गए। आशीष ने मुझे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।'
Potluck Season 2 Review: किताबी लिखावट सी सोनी लिव की सिट कॉम सी सीरीज, सारे एपिसोड देखना अपने आप में चुनौती
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने बीते वर्ष 9 सितंबर को आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद उनका पूरा परिवार उन्हें मनाने आ गया और बाकायदा आशीष के साथ उनकी कोर्ट मैरिज हुई। लेकिन, इसके बाद सब फिर से पहले जैसा हो गया। उन्हें परेशान किया जाने लगा। काजल का कहना है कि शादी का सिर्फ ड्रामा रचा गया था। बता दें कि काजल ने आशीष पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आशीष का परिवार इस शादी के लिए मना कर रहा है, इसलिए उन्होंने मुझे छोड़ दिया है।
Sameer Anjaan Exclusive: बातों बातों में छलका समीर का दर्द, बोले, मैंने इस शहर में शौच के लिए भी लाइन लगाई है
काजल का कहना है, 'पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आशीष की बहन का फोन आया था। फिर उसके ताऊजी दिल्ली आए और मुझे शगुन दिया। उन्होंने कहा था, 'अब तुम हमारे घर की बहू हो। मैंने बेहद खुश हुई और बिल्कुल ईमानदारी के साथ आगे बढ़ी। वे लोग मुझे अपने होमटाउन खतौली (यूपी) भी लेकर गए। बीते वर्ष 12 अक्तूबर को हमारी कोर्ट मैरिज हुई।'
Selfiee Box Office: पहले ही दिन बिगड़ गई 'सेल्फी' की क्वॉलिटी, खिलाड़ी कुमार ने दी लगातार पांचवीं फ्लॉप
काजल का कहना है कि शादी के बाद एक महीने तक सब सही रहा। शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशनुमा रही। मगर, जब महीने भर बाद वह एक आउटडोर शूट के लिए आईं तो फिर से वही परेशानियां शुरू हो गईं। काजल का कहना है, 'जब मैं दोबारा वापस आई, तो मेरे साथ आशीष ने बुरा बर्ताव किया। मेरा शारीरिक शोषण किया गया। मेरे कपड़े फाड़े। मुझे मेंटली टॉर्चर करने लगा।' काजल का कहना है कि उनकी शादी बीते वर्ष हुई। लेकिन, रजिस्ट्री सर्टिफिकेट में जिक्र है कि शादी 5 दिसंबर 2021 को हुई। वहीं मैरिज रजिस्ट्रार के सामने 12 अक्तूबर को पेश की गई। काजल का कहना है, 'साइन करते वक्त मैंने इस पर गौर नहीं किया। मुझसे हड़बड़ी में साइन कराए गए। एफआईआर में मेरे बयान को नकारने के लिए उन्होंने मेरे साथ चाल चली।'