अभिनेत्री मोना सिंह ने 20 साल पहले अपने करियर की शुरुआत सोनी टीवी के धारावाहिक 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की और तब से लेकर उन्होंने धारावाहिकों और फिल्मों में अलग -अलग चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं। ओटीटी पर भी वह अपने किरदार के साथ साथ नए- नए प्रयोग कर रही हैं। मोना सिंह की नई वेब सीरीज 'काला पानी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। मोना सिंह का मानना है कि एक कलाकार को हर कदम पर एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और अगर इसके लिए रिस्क नहीं लेंगे तो लोग भूल जाएंगे।
Mona Singh: नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना जरूरी, रिस्क नहीं लेंगे तो लोग भूल जाएंगे
वेब सीरीज 'काला पानी' की कहानी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर आधारित है, जो अस्तित्व की लड़ाई और लोगों को जीवित रहने के लिए गहराई तक जाने की खोज करती है। इस सीरीज की शूटिंग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के वास्तविक लोकेशन पर हुई है। मोना सिंह कहती हैं, 'इस सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। लेकिन शूटिंग के दौरान का अनुभव बहुत ही चौकाने वाला था। जब इसकी शूटिंग अंडमान और निकोबार के जंगलों में कर रहें थे, तो हमारा सामना सांप और बिच्छुओं से खूब हुआ। मौसम भी अच्छा नहीं था, फिर काम करने में बहुत मजा आया।'
वेब सीरीज 'काला पानी' में मोना सिंह डॉक्टर की भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं, 'मैंने हर किरदार को चुनौती के रूप में किया है। और, बदलते समय के साथ खुद को बदला है। शुरुआत टेलीविजन से की, फिल्में की और अब ओटीटी कर रही हूं। तीनों प्लेटफार्म पर काम करने का अपना एक अलग अनुभव रहा है। अभी ओटीटी के दौर को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हूं।'
अभिनेत्री मोना सिंह ने कहा, 'मुझे एक कलाकार के तौर पर हमेशा खुद को बदलना पड़ा। मैंने शुरू से ही मन बना लिया था कि कोई भी भूमिका दोबारा रिपीट नहीं करूंगी। जब 'जस्सी जैसी कोई' नहीं का प्रसारण खत्म हुआ तो उसी तरह के रोल के ऑफर होने लगे तो मैंने धारावाहिकों में काम करना बंद करके रियलिटी शो किया। जब मुझे लगा कि अब मेरे काम पर जस्सी की छवि नहीं हावी होगी तक मैंने दोबारा सीरियल में काम करना शुरू किया।
चाहे आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट' हो या फिर 'लाल सिंह चड्ढा' मोना सिंह ने इन फिल्मों में अपने किरदार को एक चुनौती के रूप में किया था। मोना सिंह कहती हैं, 'अगर आप रिस्क नहीं लेंगे तो लोग आप को भूल जाएंगे। इसलिए फिल्मों और सीरीज में मैंने जो भी किरदार निभाए हैं, वह काफी अलग हैं। इसलिए आज तक काम कर रही हूं।'