बॉलीवुड और टीवी के गलियारों में हर वक्त कुछ न कुछ नया होता रहता है। कभी किसी फिल्म का पोस्टर, टीजर या ट्रेलर सामने आता है तो कोई सेलेब्स किसी नए लुक में नजर आता है। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं संक्षिप्त में पांच खबरें...

बॉलीवुड और टीवी के गलियारों में हर वक्त कुछ न कुछ नया होता रहता है। कभी किसी फिल्म का पोस्टर, टीजर या ट्रेलर सामने आता है तो कोई सेलेब्स किसी नए लुक में नजर आता है। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं संक्षिप्त में पांच खबरें...
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दो मिनट के इस ट्रेलर में सिद्धार्थ, तारा सुतारिया, रकुल प्रीत और रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं। रितेश ने फिल्म में बौने व्यक्ति का किरदार निभाया है। ट्रेलर पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा है, रघु ने जोया को क्यों मारा? फिल्म मरजांवा 15 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है।
फिल्म पानीपत का पोस्टर रिलीज, 6 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म पानीपत का पोस्टर शेयर किया है। अर्जुन काफी दिनों से अपने जिम ट्रेनिंग की फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। अर्जुन ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा है- पानीपत की वो लड़ाई जिसने इतिहास बदल दिया, 6 दिसंबर को नजदीकी सिनेमा घरों में। फिल्म का पोस्टर गोल्डन कलर में काफी सिंपल है।
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on
फिल्म बाला का गाना 'प्यार तो था' रिलीज
नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान की आने वाली फिल्म बाला का नया गाना रिलीज हुआ है। फिल्म का पहला इमोशनल ट्रेक 'प्यार तो था' सामने आ चुका है। गाने की रिलीज की जानकारी देते हुए आयुष्मान ने एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में आयुष्मान ने लिखा है कि सावधान, एक दिल आज टूटा है, इसे संभाल कर रखें, एक दिल को छू लेने वाला गाना प्यार तो था अब आ चुका है। इस गाने को जुबीन नौटियाल ने अपनी आवाज में गाया है। गाने को सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद कर रहे हैं।
आयुष्मान से रघु ने कहा था आप फेक हैं, वीडियो हो रहा वायरल
फिल्म बाला को लेकर चर्चा में बने हुए आयुष्मान खुराना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तब का है, जब वो मशहूर शो रोडीज में ऑडिशन देने पहुंचे थे। उनका यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आयुष्मान कह रहे हैं, दोस्त बनाना मेरी खूबी ही नहीं मेरा पेशा भी है। इसके बाद रघु उनसे कहते नजर आ रहे हैं कि आप फेक हैं। जवाब में आयुष्मान खुराना कहते हैं कि नहीं मैं असली में ऐसा ही हूं और एक्टर भी हूं। रघु इसके जवाब में कहते हैं कि किसे बेवकूफ बना रहे हो। मैं आपकी एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हूं। इस वीडियो में उस समय शो के जज रहे रघु काफी कड़े तेवर में नजर आ रहे हैं।
Next Article
Please wait...
Please wait...
Followed