{"_id":"5c4006c7bdec2273875d4405","slug":"nilesh-rane-says-bal-thackeray-wanted-to-kill-sonu-nigam-now-singer-gave-weird-reaction","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'सोनू निगम को मारना चाहते थे बाल ठाकरे', नीलेश राणे के इस खुलासे पर कुछ ऐसा था सिंगर का रिएक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'सोनू निगम को मारना चाहते थे बाल ठाकरे', नीलेश राणे के इस खुलासे पर कुछ ऐसा था सिंगर का रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Thu, 17 Jan 2019 10:08 AM IST
विज्ञापन

Balasaheb- Sonu nigam
- फोटो : self

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने आरोप लगाया है कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे बॉलिवुड गायक सोनू निगम को मारना चाहते थे। अब इस मामले में सिंगर सोनू का रिएक्शन सामने आया है।
Trending Videos

सोनू निगम
दरअसल पत्रकारों ने जब सोनू निगम से पूर्व सांसद निलेश राणे के उस बयान के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाल ठाकरे ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। हालांकि ये सवाल सुनकर सोनू ने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि वे अजीब तरह से रिएक्ट करने लगे। फिर कोई समझ ही नहीं पाया कि उनका जवाब हां है या ना या फिर वो कुछ कहना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोनू निगम
बता दें रत्नागिरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीलेश ने आरोप लगाया कि बालासाहेब ने सोनू निगम की हत्या की साजिश रची थी। नीलेश का यह भी आरोप था कि बाल ठाकरे ठाणे से शिवसेना के लोकप्रिय नेता आनंद दिघे की हत्या के लिए भी जिम्मेदार थे।

Bal Thackeray
नीलेश ने आपने आरोपों के लिए कोई सबूत तो पेश नहीं किया मगर कहा कि बालासाहेब ने सोनू निगम को जान से मारने के आदेश दिए थे। यहां तक कि सोनू भी यह बात जानते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताने के लिए मजबूर मत कीजिये कि सोनू निगम और बालासाहेब के परिवार के बीच क्या संबंध थे। दिघे की मौत पर सवाल उठाते हुए नीलेश ने कहा कि दो अन्य शिवसैनिक दिघे की मौत से नाखुश थे, उन्हें भी मार दिया गया।
विज्ञापन

सोनू निगम
यकीनन सोनू ने इस पर कुछ बयान दिया होता तो सुर्खियों में जरूर आ गया होता क्योंकि सोनू अपने गानों से ज्यादा अपने बयान के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था- भारत में गायकों के साथ बहुत गलत होता है। यहां म्यूजिक कंपनियां भारतीय गायकों से पैसे लेती हैं जबकि पाकिस्तानी गायकों के साथ ऐसा नहीं होता है। काश उनका जन्म भारत में न होकर पाकिस्तान में होता तो अच्छा होता।