सब्सक्राइब करें

Social Media: नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता के साथ बेटे की तस्वीर की साझा, पिता की उंगली पकड़े दिखे यीशान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 05 Dec 2021 10:57 PM IST
विज्ञापन
nusrat jahan share cute picture of yash dasgupta and yishaan he hold his father finger photo goes viral
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
loader
तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वो अक्सर अभिनेता यशदास गुप्ता और अपने बेटे यीशान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें यशदास गुप्ता और नन्हें यीशन है। नुसरत जहां ने अपने बेटे को यीशान को अगस्त में जन्म दिया था और दिवाली के मौके पर उन्होंने बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

पिता की उंगली थामें दिखे बेटे यीशान

नुसरत द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में यीशान का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन यशदास गुप्ता का हल्का सा चेहरा इस तस्वीर में दिख रहा है। नुसरत के बेटे यीशान ने बड़े ही प्यार से अपने पिता की उंगली थामी हुई है। नुसरत जहां ने ये तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमेशा शुक्रगुजार हूं’। नुसरत द्वारा डाली गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Trending Videos
nusrat jahan share cute picture of yash dasgupta and yishaan he hold his father finger photo goes viral
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
अगस्त में दिया था बेटे को जन्म

नुसरत जहां का नाम पिछले काफी समय से बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ जुड़ रहा था। दोनों के अफेयर की खबरें लगातार मीडिया में छाई हुई थीं। जब नुसरत जहां मां बनने वाली थीं उस दौरान भी उनके साथ अस्पताल में यशदास गुप्ता ही मौजूद थे। इतना ही नहीं बच्चे के बर्थ सेर्टिफिकेट पर भी पिता के कॉलम में यशदास गुप्ता का नाम ही लिखा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
nusrat jahan share cute picture of yash dasgupta and yishaan he hold his father finger photo goes viral
यश दासगुप्ता, नुसरत जहां - फोटो : Instagram
प्रेग्नेंसी को लेकर भी उठे सवाल 

ये मुद्दा तब अधिक बढ़ गया जब इनकी शादी के विवाद के बीच नुसरत प्रेग्नेंट हुईं। नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें साझा की थी। नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी पर जवाब देते हुए निखिल ने कहा था कि पिछले साल दिसंबर से नुसरत उनसे अलग अपने-माता पिता के घर रह रही रहीं इसलिए उन्हें ये किसका बच्चा है इसकी जानकारी नहीं है। बतातें चले कि  नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। नुसरत ने इशारों इशारों में ही फैंस को यह बता दिया कि उन्होंने यश दास गुप्ता संग शादी कर ली है।
nusrat jahan share cute picture of yash dasgupta and yishaan he hold his father finger photo goes viral
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : Instagram
दिवाली पर यशदास गुप्ता से रिश्ता किया ऑफिशियल 

निखिल जैन से शादी के विवाद के साथ- साथ नुसरत जहां लगातार बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं।  दिवाली के खास मौके पर  नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया। नुसरत ने दिवाली के मौके पर पति यश और बेटे ईशान के साथ पहली बार तस्वीर साझा की। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें खूब वायरल हुईं। निखिल जैन से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आया। 
विज्ञापन
nusrat jahan share cute picture of yash dasgupta and yishaan he hold his father finger photo goes viral
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
अपनी शादी पर तोड़ी थी नुसरत जहां ने चुप्पी 

निखिल जैन के साथ अपनी शादी को लेकर उठे विवाद पर नुसरत जहां ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अपनी बात सामने रखी थी। नुसरत ने कहा था, ‘मुझे उन्हें कुछ नहीं कहना है, उन्होंने न तो मेरे होटल के बिल भरे हैं और न ही मेरे शादी के खर्चे उठाए हैं। मेरी छवि को गलत तरफ से दर्शाया गया है, इसलिए मैं अब ये सब बातें क्लियर कर रही हूं। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नुसरत जहां ने कहा किसी को भी अपनी चीजों के लिए दोष देना बहुत ही आसान काम हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बिलकुल नहीं किया।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed