शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित फिल्म जर्सी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह तेलुगु की सुपरहिट फिल्म की रीमेक है, जो इसी नाम से बनी थी। शाहिद की फिल्म को गौतम तिन्नूरी ने निर्देशित किया है, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को भी निर्देशित किया था। ऐसे में इस फिल्म से भी मेकर्स और शाहिद को काफी उम्मीदें हैं। सेलेब्स भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अब इसी बीच ओरिजिनल जर्सी के तेलुगू स्टार नामेस नानी ने भी ट्विटर पर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का रिव्यू दिया है। उन्हें भी फिल्म में शाहिद और बाकी कलाकारों का अभिनय बेहद पसंद आया है और वह खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
Jersey: शाहिद कपूर की एक्टिंग पर फिदा हुए 'जर्सी' के असली तेलुगू हीरो नानी, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
तेलुगू अभिनेता ने की पूरी जर्सी टीम की तारीफ
Watched #Jersey and our @gowtam19 again hit it out of the park. What performances and heart. @shahidkapoor @mrunal0801 🔥♥️#PankajKapoor sir 🙏🏼 and my boy Ronit 🤍 This is true good cinema.
फिल्म जर्सी को देखने के बाद तेलुगु जर्सी स्टार नानी ट्विटर हैंडल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। नानी ने फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा, 'जर्सी देखी, हमारे प्यारे निर्देशक ने एक बार फिर से निशाना सही लगाया है, क्या शानदार परफॉर्मेंस है दिल से। शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर सर और मेरे बच्चे रोनित ये वाकई सच्चा सिनेमा है बधाइयां,।'
Congratulations @theamangill @AlluEnts @DilRajuProdctns @SitharaEnts @Penmovies
केजीएफ 2 के बीच सिनेमाघरों में पहुंची जर्सी
इस समय साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 भी सिनेमाघरों में है और इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में अब इसी बीच शाहिद की फिल्म जर्सी के रिलीज होने से दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। अब देखना ये होगा कि शाहिद की ये फिल्म क्या कमाल करती है।
फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर अर्जुन तलवार नाम के क्रिकेटर की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। यह फिल्म शाहिद कपूर के लिए भी काफी खास है क्योंकि इस फिल्म में उनके साथ उनके पिता पंकज कपूर भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।