बॉलीवुड इंडस्ट्री के नई-नवेली जोड़ी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर परी-राघव की प्री-वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। इन तस्वीरों को लेकर एक बार फिर दोनों सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि परिणीति और राघव ने उदयपुर में 24 सितंबर को परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई थी।
Parineeti-Raghav: परी-राघव की प्री-वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, पति संग पोज देती नजर आईं अभिनेत्री
परिणीति चोपड़ा अपनी शादी और प्री-वेडिंग समारोह की इन वायरल तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने पीले रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है और इसके साथ एक्ट्रेस ने मल्टीकलर का दुपट्टा ओढ़ रखा है। साथ ही अभिनेत्री अपने कलीरे दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान परिणीति ने अपनी ताई और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा के साथ भी जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं। वहीं परी की मां रीना और पिता पवन चोपड़ा ने भी जमकर पोज दिए।
Dhak Dhak: फातिमा सना शेख की 'धक धक' का ट्रेलर जारी, चार बाइकर लड़कियों के ट्रिप की कहानी को दिखाती है फिल्म
परिणीति और राघव की हल्दी सेरेमनी की भी कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। हल्दी सेरेमनी में परिणीति ने लाल रंग की ड्रेस पहनी। वहीं, राघव चड्ढा कुर्ता पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। हल्दी की रस्म के दौरान खूबसूरत जोड़ी बेहद खुश नजर आ रही है। सामने आई तस्वीरों में सूफी नाइट की भी कुछ झलकियां हैं। इनमें परी ग्रे सिल्वर शरारा सूट पहना हुआ है। वहीं, राघव अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पोज देते नजर आए।
बता दें कि परी-राघव की आलीशान शादी जहां उदयपुर में हुई, वहीं शादी से पहले के कुछ कार्यक्रम दिल्ली में हुए। दिल्ली में सूफी नाइट के अलावा दोनों परिवारों के बीच कुछ स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी आयोजित हुई थीं। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी और हल्दी-मेहंदी की रस्में उदयपुर में हुई थीं। दोनों की शादी में फिल्मी सितारों के अलावा राजनीतिक घराने की हस्तियों ने भी शिरकत की थी।
परिणीति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म 'मिशन रानीगंज' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी यह फिल्म छह अक्तूबर को रिलीज हुई है।
Roadies 19: विनर की रेस से बाहर हुए यह कंटेस्टेंट्स, रिया को छोड़ गौतम और प्रिंस ने की दोस्ती