बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ फ्रांस में चल रहे कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां लगातार अपना जादू बिखेर रही हैं। इसके अलावा मनोरंजन जगत के कई कलाकार अपने निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में काफी में मशगूल हैं, जिसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। तो आइए 10 तस्वीरों में जानते हैं आज का सेलिब्रिटी अपडेट।
हिंदी सिनेमा की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के पति और फिल्ममेकर शिरीष कुंदर आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फराह खान ने पति शिरीष कुंदर और बच्चों के साथ अपनी तीन खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फराह ने बेहद खास अंदाज में अपने पति को बधाई दी।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर चर्चा में बने रहने वाली एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती है। इसी क्रम में अनुष्का ने कुछ समय पहले ही अपनी एक नो मेकअप तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी, जो उनकी डेब्यू फिल्म होगी। ऐसे में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इसके प्रमोशम में बिजी है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रमोशन की एक झलक फैंस के साथ साझा की है।
फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी बेहतरीन फिल्मों और दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता जल्द ही अपनी एक नई फिल्म और एक नई कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आयुष्मान जल्द ही फिल्म अनेक में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए एक्टर जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। एक्टर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की।