मनोरंजन जगत के सितारे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वीडियो व तस्वीरों के जरिए फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर निजी जिंदगी तक की जानकारी देते रहते हैं। चाहे किसी का फोटोशूट हो या फिर खास लम्हें। सेलिब्रिटीज फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। वहीं फैंस सितारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। तो चलिए 'फोटोज ऑफ द डे' के जरिए जानते हैं कि आज किस सितारे ने क्या अपडेट दिया है।
Photos of the day: रश्मिका की कातिल अदाएं और ब्रालेट में मौनी रॉय का स्टनिंग लुक, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट
रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती और कातिल अदाओं से फैंस के होश उड़ा देती हैं। आज एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में अपनी तस्वीरें साझा की हैं। उनकी इन तस्वीरों से नजरे हटाना मुश्किल है। एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन भी बेहद दिलचस्प दिया है। उन्होंने लिखा- 'जो पहले झपकाता है वह हार जाता है'।
एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने स्टाइलिश लुक के लिए फेमस हैं। वह अक्सर अपने लुक्स से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। आज एक्ट्रेस ने रेड कलर की मैक्स स्टाइल ब्रालेट प्रिंटेड ड्रेस में अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने पति सूरज नांबियार संग भी कुछ फोटोज शेयर की हैं। दोनों को क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं।
अनन्या पांडे इस समय आगामी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। अब फिल्म की रिलीज से पहले सफलता की कामना के लिए हैदराबाद में विजय देवरकोंडा घर पूजा रखी गई, जिसमें अनन्या पांडे भी शामिल हुईं और अभिनेता की मां का आशीर्वाद लिया। विजय देवरकोंडा की मां ने पूजा के साथ ही दोनों की कलाई पर रक्षा सूत्र भी बांधा। इसके अलावा अनन्या पांडे ने स्टनिंग लुक में भी अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरें साझा करती रहती हैं। आज एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह बॉसी अंदाज और ग्लैम लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को कातिलाना अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है।