सब्सक्राइब करें

Rajeev Sen Divorce: सुष्मिता सेन के भाई ने तलाक की खबरों पर लगाई मुहर, बीमार पड़ीं राजीव सेन की मां

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Wed, 17 Aug 2022 09:06 PM IST
विज्ञापन
rajeev sen charu asopa divorce controvery Sushmita Sen mother fell ill
राजीव सेन, राजीव सेन - फोटो : सोशल मीडिया

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा के बीच तकरार चल रही है। दोनों की शादी शुरू से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। कभी चारु राजीव के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करती रहती हैं, तो कभी दोनों साथ में भी नजर आ जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर चारु को तो जनता का समर्थन मिल रहा है, लेकिन राजीव सेन जमकर ट्रोल किए जा रहे  हैं। इन सबके बीच राजीव सेन की मां की तबियत बिगड़ रही थी, इसीलिए उन्होंने आखिरकार तलाक का फैसला ले लिया है। 

Trending Videos
rajeev sen charu asopa divorce controvery Sushmita Sen mother fell ill
चारू असोपा-राजीव सेन - फोटो : इंस्टाग्राम

बता दें कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर राजीव को लोग बेटी के प्रति गैर जिम्मेदार बताकर ट्रोल कर रहे थे। लोगों ने राजीव को अपना जन्मदिन बेटी के साथ न मनाने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जिसके बाद राजीव ने ट्रोल से सभी सवालों का जवाब दिया है। राजीव ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ ही रहना पसंद करते हैं और जन्मदिन भी उन्हीं के साथ मनाना चाहते थे, लेकिन चारु आखिरी वक्त पर जियाना को लेकर अपने भाई के घर चली गईं। तब उन्होंने अपना जन्मदिन मां के साथ मनाने के निर्णय लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
rajeev sen charu asopa divorce controvery Sushmita Sen mother fell ill
चारु असोपा, राजीव सेन - फोटो : Instagram: @asopacharu

राजीव ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं आती है तो उसे लेकर बात करें, बार-बार मेरी बेटी का नाम लेकर मुझे सुनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में मेरे बारे में सारी बातें खुली हुई हैं, ऐसे में कुछ तो शर्म करो और अपने अंदर झांको। अपने तलाक के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा कि हमने चारु से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, और अब शायद ये शादी नहीं चल पाएगी।

rajeev sen charu asopa divorce controvery Sushmita Sen mother fell ill
राजीव सेन और चारू असोपा - फोटो : इंस्टाग्राम

राजीव ने ये भी कहा कि वह हमेशा चारु के लिए मौजूद रहेंगे और बेटी जियाना की परवरिश वह चारु से अलग होनो के बाद भी करते रहेंगे। इन जवाबों के जरिए राजीव ने ये कन्फर्म कर दिया है कि अब उनकी शादी में कुछ नहीं बचा है और दोनों फाइनली तलाक ले लेंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed